UPPCL: चेकिंग अभियान चलाकर बिजली विभाग ने वसूले 17 लाख, 87 बकाएदारों के तो मौके पर काट दिए कनेक्शन
यूपीपीसीएल ने बिजली चेकिंग अभियान चलाकर 17 लाख रुपये की वसूली की है। गोमती नगर के विराम खंड सहारा बाजार और ग्वारी गांव में 17 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। अधीक्षण अभियंता आशीष सिन्हा के निर्देश पर चलाए गए अभियान में साढ़े पांच लाख से अधिक का राजस्व वसूला गया। वहीं 87 बकायेदारों के कनेक्शन मौके पर ही काट दिए गए।
मीटर व सर्विस केबल उखाड़ा...
बालापुर के लोगों को तीन दिन से नहीं मिली बिजली
वहीं, बालापुर में तीन दिन से बिजली आपूर्ति ठप है। नवरात्र में सजे पूजा पंडालों में जनरेटर से रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव के अभय, राम चंद्र, सुभम, संदीप और आदित्य ने बताया कि तीन दिन से बिजली नहीं आ रही है।तीन दिन पहले प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का नेटवर्क टावर अचानक गिर गया था। उसी दिन से बिजली आपूर्ति भी बाधित है। अवर अभियंता तुलसीपुर ग्रामीण दयाशंकर सिंह ने बताया कि बैंक का टावर अभी हटाया नहीं गया है। टावर के हटने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगी।ये भी पढ़ें - ...तो बेसिक शिक्षा मंत्री ने करा दी रामनवमी की छुट्टी, गलती समझ में आने पर डिलीट करने दौड़े; अब नवमी पर अवकाश घोषित
UP CMO Transfer: यूपी के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, आठ अधिकारियों का तबादला; चार जिलों में नए सीएमओ तैनात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।