UPPCL में निकलने वाली हैं बंपर नौकरियां! लिखित परीक्षा भी नहीं होगी, 315 को मिलेगा रोजगार
यूपीपीसीएल और उसके सहयोगी वितरण निगमों में 315 सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) की भर्ती की जाएगी। ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए गेट का स्कोर कार्ड होना जरूरी है। यूपीपीसीएल के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल के मुताबिक लिखित परीक्षा आयोजित करने से धन व समय की बर्बादी होगी।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) व उसके सहयोगी वितरण निगमों में 315 सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) की भर्ती करेगा। ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को छांटा जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए गेट का स्कोर कार्ड होना जरूरी है। गेट-वर्ष 2025 की आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। 26 सितंबर बिना विलंब शुल्क और सात अक्टूबर विलंब शुल्क के साथ आवेदन फार्म भरा जा सकता है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें इसमें आवेदन करना होगा।
लिखित परीक्षा क्यों नहीं होगी?
यूपीपीसीएल के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल के मुताबिक लिखित परीक्षा आयोजित करने से धन व समय की बर्बादी होगी। ऐसे में गेट के स्कोर के आधार पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। इस पद पर भर्ती के लिए बीटेक पास होना अनिवार्य है। बीटेक पास अभ्यर्थी ही गेट में सम्मिलित होते हैं।एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया, भारत संचार निगम लिमिटेड व हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड इत्यादि गेट के स्कोर के माध्यम से ही आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से योग्य अभ्यर्थियों को छांटते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (आइआइटी), रुढ़की द्वारा इस बार गेट-2025 का आयोजन किया जा रहा है।
135 पदों पर सहायक अभियंता यूपीपीसीएल के अलावा उसके सहयोगी वितरण निगमों जिसमें उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर में रखे जाएंगे। यही सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) आगे पदोन्नति पाकर अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता, मुख्य अभियंता और फिर निदेशक आदि वरिष्ठ पदों पर पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें -
यूपी में फिर गरजेगा बुलडोजर, कर्मियों ने अचानक पहुंचकर 129 घरों पर लगाए निशान; ग्रामीणों की हुई हालत खराब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।