Move to Jagran APP

UPPCL: बिजली के बिल की वसूली में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई, पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने अफसरों को चेताया

UPPCL News उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने ड‍िस्‍कॉम की बैठक में कहा कि मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता अपने-अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी लेते हुए बिजली बिल की वसूली में तेजी लाएं। पश्चिमांचल डिस्कॉम के कार्यों पर असंतोष जताते हुए अध्यक्ष ने मुजफ्फरनगर व बुलंदशहर के मुख्य अभियंताओं को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।

By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 06 Nov 2024 09:53 AM (IST)
Hero Image
पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने अफसरों को दी चेतावनी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने मंगलवार को सभी डिस्कॉम के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वह बिजली बिल की वसूली में तेजी लाएं। जिन क्षेत्रों में बिजली बिल वसूली में तेजी नहीं आई है, वहां के डिस्काम के प्रबंध निदेशक को संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने कहा कि बिजली की चोरी पर कड़ाई से अंकुश लगाकर विद्युत राजस्व को बढ़ाया जाए।

डॉ. गोयल ने कहा कि मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता अपने-अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी लेते हुए बिजली बिल की वसूली में तेजी लाएं। पश्चिमांचल डिस्काम के कार्यों पर असंतोष जताते हुए अध्यक्ष ने मुजफ्फरनगर व बुलंदशहर के मुख्य अभियंताओं को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। यही नहीं बैठक में उन्होंने दक्षिणांचल, केस्को व पूर्वांचल डिस्काम से भी कार्य में और सुधार लाने के निर्देश दिए।

अध्यक्ष ने कहा कि बिजली चोरी रोककर लाइन हानियां कम करें और आपूर्ति की जा रही बिजली के अनुसार शत-प्रतिशत बिल की वसूली करें। डॉ. गोयल ने अलीगढ़ के मुख्य अभियंता व राठ के अधीक्षण अभियंता से पूछताछ की और अपने क्षेत्र में व्यवस्था सुधारने को कहा।

लापरवाह अफसरों के खि‍लाफ होगी न‍िलंबन की कार्रवाई

अध्यक्ष ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 12 नवंबर तक बिजनेस प्लान संबंधी एग्रीमेंट के काम को पूरा नहीं किया गया तो लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। डिस्काम के अधिकारी वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े।

छठ पूजा पर मिले निर्बाध बिजली

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ पूजा पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहाकि पर्व के समाप्त होने तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

आधे शहर की आज तीन घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। बिजली उपकेंद्र बलरामपुर से निकलने वाले 33 केवी भगवतीगंज लाइन के भूमिगत केबल की अवशेष मरम्मत छह अक्टूबर को प्रस्तावित है। इस कारण उपकेंद्र भगवतीगंज से संबंधित क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

अधिशासी अभियंता बालकृष्ण ने बताया कि फुलवरिया बाईपास चौराहा, चीनी मिल,भगवतीगंज, धर्मपुर, नहरबालागंज बलुहा, गर्ल्स कालेज, देवीदयाल तिराहा, टेढ़ी बाजार, गदुरहवा, पानीटंकी, निमकौनी, अंधियारीबाग, गोबिंदबाग, नौवाबाग, संतोषी माता मंदिर, नौशहरा, अलीजानपुरवा, रानी धर्मशाला, नगर कोतवाली, चिकनी मुहल्ला सहित समस्त संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति उपरोक्त समय तक बंद रहेगी। मंगलवार को कार्य किया गया था लेकिन, पूरा काम नहीं हो पाया था। इस लिए बुधवार को भी आपूर्ति बंद की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।