Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPPCL: ब‍िजली व‍िभाग की टीम ने लखनऊ के कई इलाकों में मारा छापा, कटिया लगाकर AC चलाते म‍िले लोग; केस दर्ज

यूपी में चोरी से बिजली का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अब बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। बिजली अभियंताओं ने तालकटोरा के एकता नगर गोविंदपुरम समनान गार्डन इल्मास बाग और राजा विहार में सुबह पांच बजे के आसपास चेकिंग अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान 11 बिजली चोर मिले जो सीधे बाईपास या कटिया लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे।

By Dharmesh Awasthi Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 11 Sep 2024 10:46 AM (IST)
Hero Image
जांच में पकड़ी गई 25 किलोवाट की बिजली चोरी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

जागरण संवाददाता, लखनऊ। बिजली अभियंताओं ने तालकटोरा के एकता नगर, गोविंदपुरम, समनान गार्डन, इल्मास बाग और राजा विहार में सुबह पांच बजे के आसपास चेकिंग अभियान चलाया। अभियंताओं ने बताया कि योजना बनाकर तीन टीमों ने अलग अलग मोहल्लों में छापे मारे। छापे के दौरान 11 बिजली चोर मिले, जो सीधे बाईपास या कटिया लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। जांच में 25 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है।

अधिशासी अभियंता कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हमीद उल्लाह, जयकरन, विन्ध्यवासिनी, बृजरानी, इमामुद्दीन, कल्लू कबाड़ी, मो. इमरान, राजेश, सलमा, मो. अब्दुल, सहनील के घर में चोरी मिली है। अधिकांश घरों में मीटर बाईपास व कटिया लगाकर एसी चलाए जा रहे थे। बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

फीडरों पर लगे स्मार्ट मीटर रोकेंगे बिजली चोरी

प्रयागराज में किस फीडर से कितनी बिजली आपूर्ति हो रही है? इसका पूरा हिसाब रखने के लिए फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे पता चल जाएगा कि किस फीडर पर कितनी बिजली चोरी हो रही है। इसके अलावा डिस्मेंटल बाक्स का जाल बिछाया जा रहा है। इसमें सिर्फ वैध कनेक्शनधारियों की ही लाइन को जोड़ा जाएगा। यह पूरा प्रयास बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए किया जा रहा है।

बता दें, चोरी से बिजली का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अब बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। बिजली कंपनियों ने ज्यादा चोरी वाले क्षेत्रों का पूरा ब्योरा तैयार किया है। पावर कारपोरेशन (UPPCL) के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने उन क्षेत्रों में बिजली की चोरी पकड़ने का अभियान पहले चलाने के निर्देश दिए थे जहां बड़े पैमाने पर चोरी-छिपे बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: UPPCL: यूपी से अब कटियामारी होगी समाप्त, फीडरों पर लगे स्मार्ट मीटर रोकेंगे बिजली चोरी