Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Bijli Vibhag: यूपी ब‍िजली व‍िभाग का नया न‍ियम, 10 अंकों की नई खाता संख्‍या कैसे करें प्राप्‍त? जानें तरीका

UPPCL News उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के ग्रामीण क्षेत्र के कंज्यूमर्स के ल‍िए व‍िभाग ने एक जरूरी जानकारी साझा की है। व‍िभाग ने सोशल मीड‍िया के जर‍िए ग्रामीण क्षेत्र के कंज्यूमर को अपने 12 अंक वाले पुराने खाता संख्या (कनेक्शन नंबर) के स्थान पर उपयोग किये जाने वाले 10 अंकों के नये खाता संख्या को प्राप्त करने का तरीका बताया है।

By Vinay SaxenaEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Fri, 15 Sep 2023 07:06 PM (IST)
Hero Image
ग्रामीण क्षेत्र के कंज्यूमर्स के ल‍िए व‍िभाग ने जरूरी जानकारी की साझा।

लखनऊ, ऑनलाइन डेस्‍क। UP Bijli Vibhag News:  उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के ग्रामीण क्षेत्र के कंज्यूमर्स के ल‍िए व‍िभाग ने एक जरूरी जानकारी साझा की है। व‍िभाग ने सोशल मीड‍िया के जर‍िए ग्रामीण क्षेत्र के कंज्यूमर को अपने 12 अंक वाले पुराने खाता संख्या (कनेक्शन नंबर) के स्थान पर उपयोग किये जाने वाले 10 अंकों के नये खाता संख्या को प्राप्त करने का तरीका बताया है। आइए जानते हैं...

10 अंकों के नये खाता संख्या को ऐसे करें प्राप्त

  • ब‍िजली व‍िभाग की वेबसाइट www.uppcl.org के होम पेज पर द‍िखाई दे रहे ग्रामीण क्षेत्र के ल‍िए अपना नया खाता नंबर जानें ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें।
  • अब नए पेज पर अपने ड‍िस्‍काम के नाम को चुनें।
  • इसके बाद अपना पुराना 12 अंकों का खाता नंबर भरें।
  • फ‍िर Captch Code को भरकर view पर क्‍ल‍िक करें।
  • अब स्‍क्रीन पर अपना पुराना 12 अंकों का व नया 10 अंकों का खाता नंबर और आपका नाम द‍िखाई देता है।
  • इस नए 10 अंकों के खाता संख्‍या को नोट कर लें।

यह भी पढ़ें: Bijli Bill : यूपी में बिजली विभाग का बड़ा एलान; उपभोक्ताओं को देने जा रहा है यह बड़ी सौगात- कर दी शुरूआत

अब यही 10 अंकों की खाता संख्‍या आएगी काम

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ल‍िम‍िटेड (UPPCL) ने अपने ऑफ‍िशि‍यल एक्‍स हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया क‍ि अब आगे से ब‍िजली से संबंधि‍त क‍िसी भी काम के ल‍िए यही 10 अंकों की खाता संख्‍या काम में आएगी।

यह भी पढ़ें: UP News: बिजली को लेकर सख्त हुए ऊर्जा मंत्री, तीन अधिकारियों पर गिरी गाज;SDO के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें