UPPSC 2023 Result : यूपी पीसीएस-23 का परिणाम जारी, 167 पुरुष 84 महिलाओं का चयन; देखें टॉपर्स लिस्ट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आठ माह नौ दिन में सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा- 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने पिछले वर्ष के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाया। साक्षात्कार के 10 दिन बाद ही आयोग ने परिणाम जारी कर दिया है। रिक्त 254 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आठ माह नौ दिन में सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा- 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है।
आयोग ने पिछले वर्ष के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाया। साक्षात्कार के 10 दिन बाद ही आयोग ने परिणाम जारी कर दिया है। रिक्त 254 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों में से 33.46 प्रतिशत महिलाएं हैं।
यूपीपीएससी से पीसीएस- 23 की भर्ती का विज्ञापन तीन मार्च 2023 को जारी किया था। इसमें 5,65,459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी प्री परीक्षा 14 मई को हुई तो 3,45,022 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
यहां देखें लिस्ट
आयोग ने परीक्षा के डेढ़ महीने में ही 26 जून को परिणाम जारी कर दिया। मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल हुए। उसके बाद 26 से 29 सितंबर तक मुख्य परीक्षा हुई थी। इसमें 3658 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्री तरह की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने में आयोग ने देरी नहीं की। 22 दिसंबर को इसका परिणाम जारी कर दिया। इसमें साक्षात्कार के लिए 451 अभ्यर्थी सफल हुए थे।UPPSC 2023 Result : यूपी पीसीएस-23 का परिणाम जारी, 167 पुरुष 84 महिलाओं का चयन; देखें टॉपर्स लिस्ट#UPPSC #UPPSC2023Result #Toppers pic.twitter.com/OUz4lDVepV
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) January 23, 2024
इन अभ्यर्थियों का आयोग में आठ से 12 जनवरी तक साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार में 448 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। आयोग ने 23 जनवरी को परिणाम जारी किया तो प्रदेश सरकार को 251 अफसर मिल गए। चयनितों में 167 पुरुष 84 महिलाओं का चयन किया गया है। इसमें ओबीसी वर्ग के 77, एससी के 55, एसटी के दो अभ्यर्थी और 117 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के चयनित हैं।
यह भी पढ़ें: प्राण-प्रतिष्ठा के बाद बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- राम कल अयोध्या नहीं आए…यह भी पढ़ें: लोग इस महिला को कहते हैं रॉकेट वुमन, कामयाबी जानकर इम्प्रेस हुई योगी सरकार, मिलेगा ये ‘तोहफा’
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।