UPSSC: दिसंबर-जनवरी में चार परीक्षाओं के जरिये 2462 पदों पर होगी भर्ती; आयोग ने जारी किया कार्यक्रम
यूपीएसएसएससी ने चार भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी किए हैं जिनमें 2462 पदों पर भर्ती होगी। 1262 पद कनिष्ठ सहायक के हैं जिनकी टंकण परीक्षा 19 दिसंबर से शुरू होगी। इसके अलावा एक्स-रे टेक्नीशियन के 382 पदों के लिए परीक्षा 15 दिसंबर को लेखा परीक्षक और सहायक लेखाकार के 530 पदों की परीक्षा 5 जनवरी को और दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के 288 पदों की परीक्षा भी 5 जनवरी को होगी।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने मंगलवार को चार भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी कर दिए। दिसंबर व जनवरी में होने वाली इन भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से युवाओं को 2462 पदों पर भर्ती के अवसर मिलेंगे।
विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायकों के 1262 पदों पर सबसे ज्यादा भर्तियां होंगी। सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के तहत टंकण परीक्षा 19 दिसंबर से शुरू की जाएगी। जल्द प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे और उसमें अनुक्रमांक के अनुसार टंकण परीक्षा की तारीख व समय की जानकारी दी जाएगी।
परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी
यूपीएसएसएससी के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक एक्स-रे टेक्नीशियन के 382 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह लिखित परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं पांच जनवरी 2025 को दो भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। लेखा परीक्षक व सहायक लेखाकार के 530 पदों पर भर्ती के लिए पहली मुख्य परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी।वहीं दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के 288 पदों पर भर्ती के लिए दूसरी मुख्य परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के माध्यम से इन चारों मुख्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की गई है। जल्द परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे। परीक्षा के संबंध में जानकारी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर उपलब्ध है।
कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सम्मिलित तकनीकी सेवा (सामान्य चयन) के तहत कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के 99 पदों पर भर्ती का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें अनारक्षित श्रेणी के 43 पद हैं और अंतिम चयनित अभ्यर्थी को 100 में से 82.75 अंक मिले हैं। अनुसूचित जाति श्रेणी के 20 पद हैं और अंतिम चयनित अभ्यर्थी को 73.75 अंक प्राप्त हुए हैं।वहीं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के एक पद के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थी को 72.50 अंक मिले हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के 26 पद हैं और अंतिम चयनित अभ्यर्थी को 81.25 अंक प्राप्त हुए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के नौ पद हैं और अंतिम चयनित अभ्यर्थी को 77.50 अंक प्राप्त हुए हैं।यूपीएसएसएससी के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि सम्मिलित तकनीकी सेवा भर्ती परीक्षा के तहत 19 अलग-अलग ट्रेड में कुल 248 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इससे पूर्व आयोग 16 पदों पर भर्ती का परिणाम जारी कर चुका है। उन्हें मिलाकर अब तक कुल 115 पदों पर भर्ती का परिणाम जारी किया जा चुका है। बाकी पदों पर भर्ती का जल्द परिणाम जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर उपलब्ध है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।