Move to Jagran APP

UPSSSC: 126 संविदा पदों को छोड़ जल्द घोषित होगा मुख्य सेविका भर्ती परिणाम, कोर्ट ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) जल्द ही मुख्य सेविका के 2567 पदों का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। बीते साल 24 सितंबर को 2693 पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि विभाग में संविदा पर कार्यरत 126 कर्मचारियों ने उनके पदों को विज्ञापित किए जाने का विरोध करते हुए कोर्ट में चुनौती दी थी ।

By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 21 Nov 2024 09:15 PM (IST)
Hero Image
126 संविदा पदों को छोड़ जल्द घोषित होगा मुख्य सेविका भर्ती परिणाम
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के कुल 2693 पदों पर भर्ती के लिए बीते साल 24 सितंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। विभाग में वर्षों से संविदा पर कार्य कर रहे 126 कर्मचारियों ने उनके पदों को भी विज्ञापित किए जाने का विरोध किया और मामले को कोर्ट में चुनौती दी।

अब कोर्ट ने इस मामले में संविदा के इन पदों को रिक्त घोषित करते हुए लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने का आदेश दिया है। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) जल्द बाकी 2567 पदों का परिणाम जारी करेगा।

क्या बोले यूपीएसएसएससी के सचिव? 

यूपीएसएसएससी के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि इन 2567 पदों में से 1027 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं। 540 पद अनुसूचित जाति, 51 पद अनुसूचित जनजाति, 693 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 256 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञापित पदों में संशोधन की जानकारी अभ्यर्थियो को उपलब्ध करा दी गई है। आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर संशोधित पदों का ब्योरा उपलब्ध करा दिया गया है। परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा।

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

उप्र पुलिस की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने कट आफ अंकों की सूची जारी कर दी है। आरक्षण नीति का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के आधार पर कुल 60,244 पदों की तुलना में लगभग ढाई गुणा अधिक 1,74,316 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए सफल घोषित किया गया है।

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण के अनुसार आरक्षी (नागरिक पुलिस) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में समान कट आफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को अगले चरण में शामिल किया गया है। अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण संख्या अथवा परीक्षा अनुक्रमांक से अपना परिणाम देख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) अगले वर्ष जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगी जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम घोषित होगा। यदि अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण में प्रत्येक श्रेणी में अपेक्षित संख्या में अभ्यर्थी सफल नहीं होते हैं तो मेरिट के आधार पर अतिरिक्त अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

बोर्ड अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों से नियमित रूप से बोर्ड की वेबसाइट का अवलोकन करने की अपील की है। बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार आपत्तियों का समुचित निस्तारण कर परिणाम घोषित किया गया है। परीक्षा की सभी 10 पालियों के प्रश्न पत्रों तथा उत्तर कुंजी को 11 से 19 सितंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित करते हुए अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थीं। आपत्तियों पर गहन विचार किया गया तथा आवश्यकता अनुसार विषय विशेषज्ञों के पैनल से अभिमत भी लिए गए। निर्धारित नियमों के अनुसार स्कैनिंग के बाद कट आफ अंकों की सूची जारी की गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।