Move to Jagran APP

काली अपाचे से गर्लफ्रेंड को घुमाता था… लव मैरिज करने से पहले गिरफ्तार, मामला पड़ा उल्टा तो फंस गया मकान मालिक

गोमतीनगर इलाके में प्रेमिका व दोस्त के साथ मिलकर महिलाओं से चेन पर्स लूटपाट करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान जिला गाजीपुर के भांवरकोल सोनाडी शिवम राय उसकी महिला मित्र खुशी खातून और गाजीपुर के बरेसर रेगा निवासी दोस्त हिमांशु यादव के तौर पर हुई। तीनों से तीन मोबाइल 755 रुपये एक काली रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 25 Jan 2024 12:29 AM (IST)
Hero Image
काली अपाचे से गर्लफ्रेंड को घुमाता था… लव मैरिज करने से पहले गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोमतीनगर इलाके में प्रेमिका व दोस्त के साथ मिलकर महिलाओं से चेन, पर्स लूटपाट करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान जिला गाजीपुर के भांवरकोल सोनाडी शिवम राय, उसकी महिला मित्र खुशी खातून और गाजीपुर के बरेसर रेगा निवासी दोस्त हिमांशु यादव के तौर पर हुई। 

तीनों से तीन मोबाइल, 755 रुपये, एक काली रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। सर्विलांस और सीसी फुटेज की मदद से अपाचे बाइक सवार युवक-युवती के बारे में पता चला था। 

शिवम के खिलाफ जिला गाजीपुर के नंदगंज और भांवरकोल थाना में मुकदमा दर्ज है। पुलिस के मुताबिक एक माह से आरोपी शिवम प्रेमिका खुशी की हर इच्छा पूरी करने व शादी करने के लिए लूटपाट करता था।

मकान मालिक पर कार्रवाई के निर्देश

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शिवम व खुशी लिव-इन में किराये पर गोमतीनगर विनय खंड निवासी प्रभात तिवारी के मकान में रहते थे। मकान मालिक ने किरायेदार का सत्यापन नहीं कराया था। 

उसके के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए है। खुशी के परिवार ने शिवम पर मुकदमा दर्ज कराया था। खुशी ने कोर्ट में शिवम के साथ रहने की इच्छा जताई थी। इसके बाद दोनों लखनऊ में आकर रहने लगे थे। 

इन वारदातों में था आरोपियों का हाथ

13 जनवरी की शाम विकास खंड निवासी रंजना वर्मा से मेयो हॉस्पिटल के पास पर्स लूटा था। पर्स में आई-फोन व करीब दस हजार रुपये थे। 

22 जनवरी को विराम खंड निवासी भूमिका गुप्ता ने आदर्श मार्केट में बाइक सवार द्वारा मोबाइल लूटने का मुकदमा दर्ज करवाया था। 

23 जनवरी को विनय खंड निवासी आशुतोष गोविंद ने घर के बाहर राजा पार्क के पास बाइक सवार द्वारा मोबाइल लूटने का मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें: क्या राम मंदिर में रखी जाएगी रामलला की सफेद मूर्ति? ट्रस्ट के जिम्मेदार सदस्य ने दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें: राम मंदिर बनने से क्या हो जाएगा… इस मामले में नंबर वन राज्य बन सकता है यूपी, जानिए- क्या कहते हैं आंकड़े 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।