Move to Jagran APP

UP: छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 38 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, 59 प्रत्याशी करोड़पति; मेनका सबसे अमीर

UP Sixth Phase Election उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स के मुख्य संयोजक संजय सिंह ने बताया कि छठे चरण में 14 सीटों सुल्तानपुर प्रतापगढ़ फूलपुर इलाहाबाद अंबेडकरनगर श्रावस्ती डुमरियागंज बस्ती संत कबीर नगर लालगंज आज़मगढ़ जौनपुर मछलीशहर और भदोही पर 162 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इनमें 38 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Thu, 16 May 2024 08:05 PM (IST)
Hero Image
UP: छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 38 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे 162 उम्मीदवारों में से 38 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सपा के सर्वाधिक 12 में से नौ व भाजपा के 14 में से छह तथा बसपा के चार उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे ज्यादा 25 आपराधिक मामले जौनपुर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाबू सिंह कुशवाहा के ऊपर दर्ज हैं। वहीं श्रावस्ती से बसपा उम्मीदवार मोइनुद्दीन अहमद खान पर 10 तथा सुल्तानपुर से सपा उम्मीदवार राम भुआल निषाद के ऊपर आठ मामले दर्ज हैं।

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स के मुख्य संयोजक संजय सिंह ने बताया कि छठे चरण में 14 सीटों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही पर 162 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इनमें 38 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि 59 करोड़पति उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इनमें भाजपा के 14 में से 14, सपा के 12 में से 11, बसपा के 14 में से नौ उम्मीदवार करोड़पति हैं। सुल्तानपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही मेनका गांधी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। इनके पास 97 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं फूलपुर से बसपा के उम्मीदवार प्रवीन पटेल की संपत्ति 64 करोड़ व प्रतापगढ़ से सपा उम्मीदवार शिवपाल सिंह पटेल की संपत्ति 46 करोड है। इसी सीट से चुनाव लड़ रहे राम कुमार यादव सबसे गरीब उम्मीदवार हैं। इनके पास 1,686 रुपये की संपत्ति है।

उन्होंने बतााया कि 51 उम्मीदवार पांचवीं से 12 वीं पास हैं, जबकि 105 की शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा है। वहीं तीन उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। साथ ही 25 से 40 आयु वर्ष वाले 60 उम्मीदवारों के अलावा 41 से 60 आयु वर्ष के 75 उम्मीदवार भी मैदान में हैं। 27 उम्मीदवारों आयु 61 से 80 वर्ष के बीच है। छठे चरण में 16 महिला उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें:  पांचवें चरण में 227 करोड़पति प्रत्याशी, 159 दागी भी मैदान में? यहां देखें अपने राज्य का आंकड़ा

यह भी पढ़ें: चुनाव में दलबदलुओं का दबदबा, बीजेपी में भी आए कई दिग्गज, जानिए किस राज्य में कितने नेताओं ने बदला दल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।