Move to Jagran APP

यूपी को मिली देश की पहली AC Economy Coach की सौगात, तस्‍वीरों में देख‍िए इसकी खास‍ियत

AC Economy Coach यूपी के उत्तर मध्य रेलवे और महाराष्ट के पश्चिम रेलवे को हुआ आवंटन। आरडीएसओ ने किया था 72 की जगह 83 सीटों वाली बोगी का ट्रायल। इनमें करीब 10 बोगियां प्रयागराज आगरा और झांसी रेल मंडल वाले उत्तर मध्य रेलवे जोनल को सौपी गई है।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Tue, 01 Jun 2021 06:52 AM (IST)
Hero Image
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला से निकला 15 बोगियों का रैक।
लखनऊ, [निशांत यादव]। देश के पहली एसी इकोनॉमी क्लास की बोगी यूपी और महाराष्ट्र की ट्रेनों में लगेंगी।।कई चरणों के ट्रायल और रेल संरक्षा आयुक्त की अनुमति के बाद रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने 15 एसी इकोनॉमी बोगियों वाले पहले रैक को यहां से रवाना कर दिया। इनमें करीब 10बोगियां प्रयागराज, आगरा और झांसी रेल मंडल वाले उत्तर मध्य रेलवे जोनल को सौपी गई है। जबकि शेष पांच बोगियां मुम्बई मुख्यालय वाले पश्चिमी रेल को भेजी गई हैं।।जल्द ही यूपी की ट्रेनों में इन बोगियों के इस्तेमाल से जहाँ वेटिंग लिस्ट के यात्रियो को कन्फर्म सीट मिलेंगी। वही दूसरी ओर रेलवे को कम लागत पड़ने से किराए में भी कमी संभव हो सकेगी।

देश मे अभी लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) तकनीक की बोगियों की एसी थर्ड में 72 और पुरानी कन्वेंशनल बोगी में 64 सीट होती हैं। अनुसंधान अभिकल्प व मानक संगठन (आरडीएसओ) ने एलएचबी की 83 सीटों वाली बोगी को डिज़ाइन किया था। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने केवल तीन महीने में 10 फरवरी को इसका प्रोटोटाइप तैयार किया था। आरडीएसओ ने दक्षिण रेलवेऔर फिर राजस्थान के कोटा रेल मंडल में 180 किमी प्रतिघंटा की गति से मार्च में इसका ट्रायल किया।।ट्रायल सफल होने पर बोगी को दिल्ली भेजा गया । जहाँ रेल संरक्षा आयुक्त ने भी इसके मानकों को परखा। आयुक्त की क्लियरेंस मिलने पर फैक्ट्री ने पहले रैक का निर्माण शुरू क़िया।

यह है खासियत

सोमवार को कोच फैक्ट्री कपूरथला के जीएम रविन्द्र गुप्ता व प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर आरके मंगला ने जिस थ्री टियर एसी इकोनामी क्लास के 15 डिब्बों को रवाना किया I उन डिब्बों को विभिन्न मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाया जाएगा I प्रत्येक कोच में दिव्यांग लोगों की सुगमता के हिसाब से शौचालय का दरवाजा तैयार किया गया है I

डिजाइन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के सुधार किए गए हैं जिनमें दोनों तरफ की सीटों पर फोल्डिंग टेबल और बॉटल होल्डर, मोबाइल फोन तथा मैग्जीन होल्डर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं । हर बर्थ के लिए पढ़ने के रीडिंग लाइट और मोबाइल चार्जिग प्वाइंट भी लगाए गए हैं। मिडिल और अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी का डिजायन बदला गया है। इससे यह देखने में भी सुंदर लगे और यात्रियों को असुविधा भी नहीं होगी।

जीएम रवींद्र गुप्ता ने कहा की ‘दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे बेहतरीन एसी यात्रा' प्रदान करने वाला एसी इकॉनमी क्लास कोच आरसीएफ की गौरवमयी यात्रा में एक सुनहरा पड़ाव है I बताया कि पचास प्रतिशत स्टाफ से प्रोडक्शन का काम चलाना पड़ा, वहीँ देश के अधिकतर हिस्सों में लॉक डाउन के कारण सामान की आपूर्ति न होने से आर सी एफ का उत्पादन काफी प्रभावित हुआ I इसके बावजूद भी आरसीएफ प्रशासन और कर्मचारियों ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए मई महीने में 100 से अधिक बोगियों का निर्माण कियाI 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।