Uttar Pradesh Weather Update: यूपी में बदल गया मौसम का मिजाज, अगले दो घंटे में मथुरा सहित इन इलाकों में होगी बारिश
Uttar Pradesh Weather Update गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो घंटे में मथुरा समेत दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम से ही बारिश का दौर जारी है। गुरुवार की सुबह भी बूंदाबांदी के साथ हुई है। अब यूपी के कई इलाकों में बादल नजर आ रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। कड़ाके की ठंड के साथ ही अब देश के कई राज्यों में बारिश की बौछारें देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट बदल ली है। कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल गया है।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो घंटे में मथुरा समेत दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम से ही बारिश का दौर जारी है। गुरुवार की सुबह भी बूंदाबांदी के साथ हुई है। अब यूपी के कई इलाकों में बादल नजर आ रहे हैं।
बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग की मानें तो बड़ौत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, सियाना, संभल, बिलारी, चंदौसी, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, बहजोई में आज बादल बरसेंगे। बारिश के साथ ही तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।अगले दो घंटे में यहां होगी बारिश
इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में मुरादाबाद, रामपुर, इगलास, राया, हाथरस और मथुरा (यूपी) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ें: Weather Update Today: दिल्लीवालों को आज भी नहीं मिलेगी बारिश से निजात, उत्तर भारत में कोहरे ने लगाई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेकThunderstorm with moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of many places of Delhi (Narela, Alipur, Vivek Vihar, Jafarpur, Nazafgarh, Palam, Safdarjung, Lodhi Road, Mahrauli), NCR (Loni Dehat, Hindon AF Station, Bahadurgarh, Ghaziabad, Indirapuram, Chhapraula,… pic.twitter.com/Mtqps9nITE
— ANI (@ANI) February 1, 2024