अब यूपी के हर जिले में खोला जाएगा साइबर थाना, फिर से होगी एंटी रोमियो अभियान की शुरूआत; सीएम योगी के सख्त आदेश
Uttar Pradesh News मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर जिले में साइबर क्राइम थाना खोला जाएगा। उन्होंने सभी थानों में साइबर सेल यूनिट का गठन करने के निर्देश दिए हैं। रविवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए जिला स्तर से लेकर जोन स्तर पर हर सप्ताह समीक्षा बैठक की जाए।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 01 Oct 2023 06:45 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर जिले में साइबर क्राइम थाना खोला जाएगा। उन्होंने सभी थानों में साइबर सेल यूनिट का गठन करने के निर्देश दिए हैं। रविवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए जिला स्तर से लेकर जोन स्तर पर हर सप्ताह समीक्षा बैठक की जाए।
उच्च अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक में आपराधिक घटनाओं से लेकर पेंडिंग मामलों पर चर्चा हो और लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने शोहदों पर नकेल कसने के लिए दोबारा एंटी रोमियो अभियान चलाने के निर्देश दिए।
आला अधिकारी हर सप्ताह करेंगे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने व शिकायतों के निस्तारण के लिए हर सप्ताह एसएसपी व एसपी हर थाने की समीक्षा बैठक करें। बैठक में चार्ज शीट और पेंडिंग मामलों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की जाए।इसे भी पढ़ें: सद्दाम के मददगार निकले प्लाईवुड कारोबारी, कॉल डिटेल से पुलिस को पांच लोगों की कुंडली हाथ लगी
उन्होंने निर्देश दिए कि एडीजी द्वारा आईजी रेंज की पाक्षिक तथा डीजीपी द्वारा एडीजी जोन की मासिक समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि अंबेडकरनगर की घटना से पुलिस अधिकारी सबक लें और दोबारा ऐसी घटना न हो इसको लेकर अलर्ट रहें। उन्होंने प्रदेश में शोहदों पर नकेल कसने के लिए दोबारा एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।