Move to Jagran APP

माफिया मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद गिरोह पर यूपी पुलिस बड़ी कार्रवाई, अब तक 5 अरब की संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते सवा साल में पुलिस ने बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह की करीब दो अरब रुपये की तथा माफिया अतीक अहमद गिरोह की तीन अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Updated: Fri, 25 Jun 2021 10:20 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद गिरोह की सवा साल में पांच अरब रुपये की संपत्ति जब्त की।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद समेत अन्य बड़े अपराधियों व उनके गुर्गों की संपत्तियां जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की है। बीते सवा साल में पुलिस ने बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह की करीब दो अरब रुपये की तथा माफिया अतीक अहमद गिरोह की तीन अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की हैं।

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 की अवधि के बीच गैंगस्टर एक्ट के तहत 5558 मुकदमे दर्ज कर 22259 अपराधियों की 11.28 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। चिन्हित 25 माफिया के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि मई 2021 तक माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के 244 सदस्यों की वाराणसी, आजमगढ़, मऊ व अन्य जिलों में करीब दो अरब रुपये की चल-अचल संपत्ति के जब्तीकरण व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। इस गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध 102 मुकदमे दर्ज कर 158 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है।

मुख्तार गिरोह के 122 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए जाने के अलावा छह अपराधियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की गई है। 37 सदस्यों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। वहीं गुजरात की साबरमती जेल में निरुद्ध माफिया अतीक अहमद के गिरोह के 89 सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। अतीक व उसके गुर्गों की 3.25 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। कई अवैध कब्जे भी मुक्त कराए गए।

अतीक गिरोह के 60 सदस्यों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने के साथ ही गैंग के विरुद्ध 21 मुकदमे दर्ज कर नौ आरोपितों को जेल भेजा गया है। सोनभद्र जेल में बंद माफिया सुंदर भाटी गिरोह के नौ सदस्यों की 63.24 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। इसके अलावा बलिया जेल में बंद कुख्यात ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह गिरोह के 43 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और इस गिरोह की करीब 18 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

डीजीपी मुख्यालय स्तर से चिन्हित 25 माफिया व आठ कुख्यात अपराधियों के गिरोह के सदस्यों की भी काली कमाई से जुटाई गई 625 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त व ध्वस्त कराई गई है। एडीजी का कहना है कि विभिन्न अपराधों में लिप्त 515 गैंग के सदस्यों व सहयोगियों के विरुद्ध 203 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।