UP: कहीं धंसी सड़क तो कहीं गिरी दीवार, 2 इंसान और 138 मवेशियों की मौत; ध्वस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्था, बड़ी बातें
Uttar Pradesh Rain Alert उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश से हाल बेहाल है। लखनऊ बदायूं और शाहजहांपुर में बारिश के कारण सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। लखनऊ में रविवार को सुबह से लेकर सोमवार की सुबह 8.30 बजे तक 93 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। यह इस वर्ष की अधिकतम बारिश है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 11 Sep 2023 04:08 PM (IST)
जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश से हाल बेहाल है। लखनऊ, बदायूं और शाहजहांपुर में बारिश के कारण सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।
लखनऊ में रविवार को सुबह से लेकर सोमवार की सुबह 8.30 बजे तक 93 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। यह इस वर्ष की अधिकतम बारिश है। राजधानी समेत प्रदेश की कई जिलों में रात भर बारिश हुई। कई जगह पर पेड़ पौधे गिरे तो ज्यादातर सड़कों पर पानी भर गया।
हाईवे की सर्विस रोड धंसने से हुआ 10 फीट गहरा गड्ढा
कानपुर जिले के गुजैनी से पनकी जाने वाले हाईवे की सर्विस रोड सोमवार सुबह धंस गई। गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन नहीं निकला था, वरना चपेट में आकर किसी की जान भी जा सकती थी। सड़क धंसने से करीब 10 फीट की लंबाई और आठ फीट चौड़ाई में गड्ढा हो गया है। एनएचएआइ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और गड्ढे के तीन तरफ बैरिकेडिंग कराने में जुटे हैं। इससे हाईवे का यातायात भी प्रभावित हो रहा है।बारिश में कच्ची दीवार गिरने से युवक की दबकर मौत
बिल्हौर के देवकली गांव में रविवार रात बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से युवक की मलबे में दबकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी प्रेमचंद कनौजिया ने बताया कि बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से हादसा हुआ है।इसे भी पढ़ें: बारिश से लखनऊ का हाल-बेहाल, सड़कों पर भरा पानी, प्रदेश के 35 जिलों के लिए अलर्ट जारीहमीरपुर जिले में बीते 24 घंटों में 51 एमएम वर्षा हुई। सुमेरपुर व राठ मे एक-एक कच्चा घर गिरने से गृहस्थी दबकर नष्ट हो गई। वहीं जर्जर हो चुकी सड़कों में पानी भर जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हुई। इसके अलावा जनपद में कोई जनहानि हुई है। कृषि अधिकारी हरिशंकर ने बताया कि फसल के लिए वरदान साबित होगी। सर्वाधिक फायदा धान की फसल को होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।