Move to Jagran APP

सिर्फ यूपी बोर्ड ही नहीं प्रदेश के इस बोर्ड ने भी जारी किया रिजल्ट, ये रही टॉपर्स की लिस्ट

उत्तर प्रदेश हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट (UP Board Result 2024) घोषित कर दिया गया है। इतना ही नहीं यूपी बोर्ड के अलावा अब प्रदेश में एक और बोर्ड ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड के अलावा संस्कृत शिक्षा परिषद का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। परिषद के सचिव शिवलाल ने बताया कि...

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Updated: Sat, 20 Apr 2024 04:52 PM (IST)
Hero Image
यूपी बोर्ड के अलावा प्रदेश के इस बोर्ड ने भी जारी किया रिजल्ट
जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Secondary Sanskrit Education result Declared : उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। परिषद के सचिव शिवलाल ने बताया कि पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में 16,816 विद्यार्थियों में से 14,701 विद्यार्थी पास हुए हैं।

बहराइच की मानसी ने हाईस्कूल में किया टॉप

हाईस्कूल में बहराइच की मानसी चौरसिया ने 90.07 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, दूसरे नंबर पर बहराइच की गरिमा चौरसिया ने 89 28 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर सुलतानपुर की मुस्कान ने 89.07 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटर) में 11,209 विद्यार्थी शामिल हुए और 9,705 विद्यार्थी पास हुए।

देखें टॉपर्स की लिस्ट-

12वीं में पहले नंबर पर रही सुलतानपुर की पूनम

कक्षा 12 में सुलतानपुर की पूनम तिवारी ने 82.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर अमरोहा की गुरमिता ने 80.71 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। तीसरे नंबर पर प्रतापगढ़ की रितु सिंह रहीं। इन्होंने 79.92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: UP Board 10th and 12th Toppers List: यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी, 10वीं में प्राची व 12वीं में शुभम ने किया टॉप; टॉपर्स लिस्ट…

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।