Move to Jagran APP

UP Cabinet Decision: अड़चनें समाप्त, अब मेरठ में 700 करोड़ रुपये से बनेगी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

UP Cabinet Decision मेरठ में करीब सात सौ करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। योगी कैबिनेट में बुधवार को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग से भूमि लेने का रास्ता साफ कर दिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Updated: Thu, 22 Jul 2021 03:57 PM (IST)
Hero Image
मेरठ में करीब सात सौ करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी।
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। मेरठ में करीब सात सौ करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग से भूमि लेने का रास्ता साफ कर दिया गया है। योगी कैबिनेट में बुधवार को सिंचाई विभाग की वन संरक्षित जमीन के आदान प्रदान को लेकर अहम निर्णय किया गया। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की अनुमानित लागत 700 करोड़ रुपये है।

मेरठ में सिंचाई विभाग के स्वामित्व की 23.747 हेक्टेयर वन संरक्षित भूमि पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना का प्रस्ताव मंत्रिपरिषद ने 25 जनवरी को पास किया था। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के विस्तार व उच्चीकृत अवस्थापनाओं के मद्देनजर मेरठ की तहसील सरधना के ग्राम सलावा व कैली में उपलब्ध सिंचाई विभाग के स्वामित्व की 36.9813 हेक्टेयर वन संरक्षित भूमि पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इस भूमि पर अवस्थित भवनों की प्रतिपूर्ति व उनके वैकल्पिक स्वरूप के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये सिंचाई विभाग को दिए जाएंगे।

यह भूमि वन संरक्षित होने के कारण इस भूमि पर निर्माण कार्य की अनुमति के लिए वन विभाग को क्षतिपूरक वनीकरण के लिए भूमि व कुछ निर्धारित शुल्क दिया जाएगा। खेल विभाग प्रस्तावित भूमि के बदले मेरठ के हस्तिनापुर पांडवान स्थित सेंच्यूरी क्षेत्र में अपने स्वामित्व वाली करीब 40 हेक्टेयर भूमि वन विभाग को क्षतिपूरक वनीकरण के लिए देगा। साथ ही इसी भूमि पर क्षतिपूर्ति वनीकरण के लिए निर्धारित धनराशि भी वन विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी।

खेलों के विकास व उदीयमान खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान कराने के लिए प्रदेश में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापित की जा रही है। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में शारीरिक शिक्षा, हेल्थ एंड एप्लाइड स्पोर्ट्स साइंसेज, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी स्पोर्ट्स कोचिंग, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म एंड मास मीडिया टेक्नोलाजी, एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स के निर्धारित पाठ्यक्रमों के जरिए स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, एमफिल व पीएचडी तक की शिक्षा की सुविधा होगी।

उत्तर प्रदेश में खेल संस्कृति तथा उत्कृष्टता लाने के लिए खिलाड़ियों को खेल की व्यावहारिक आधारित शिक्षा प्रदान की जाएगी। यह विश्वविद्यालय एक शिक्षण तथा एफिलिएटिंग विश्वविद्यालय होगा। इस विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स संबंधी विषय में सैद्धांतिक (थ्योरी) व प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) प्रश्नपत्रों के आधार पर डिग्री दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : UP के 40 लाख अंत्योदय कार्डधारक परिवारों को मुफ्त इलाज, सालाना 5 लाख रुपये तक की मिलेगी स्वास्थ्य सुरक्षा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।