Uttar Pradesh Top News Today: ज्ञानवापी केस से लेकर लखनऊ में सर्वदलीय बैठक तक, यूपी की इन बड़ी खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर
UP Top News यूपी विधानमंडल के बजट सत्र से पहले आज (गुरुवार) को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी। इससे पहले सुबह 11.30 बजे विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी जिसमें सत्र के लिए सदन का विस्तृत कार्यक्रम तय होगा। ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में नियमित पूजा-अर्चना एक सप्ताह में शुरू करने के आदेश के बाद प्रशासनिक स्तर पर गहमागहमी शुरू हो चुकी है।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। Uttar Pradesh Top News Today: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र से पहले आज (गुरुवार) को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी। इससे पहले सुबह 11.30 बजे विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी, जिसमें सत्र के लिए सदन का विस्तृत कार्यक्रम तय होगा।
ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में नियमित पूजा-अर्चना एक सप्ताह में शुरू करने के आदेश के बाद प्रशासनिक स्तर पर गहमागहमी शुरू हो चुकी है। इसके साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी। न्यास गुरुवार को तहखाने का निरीक्षण करेगा। इसके साथ ही अयोध्या में श्रद्धालुओं के हुजूम, प्रयागराज में पंचकोशी परिक्रमा सहित यूपी की वो खबरें हैं, जिनपर आज सभी की नजरें रहेंगी।
Gyanvapi case
वाराणसी: व्यासजी के तहखाने में पूजा की तैयारीज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में नियमित पूजा-अर्चना एक सप्ताह में शुरू करने के आदेश के बाद प्रशासनिक स्तर पर गहमागहमी शुरू हो चुकी है। इसके साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी। न्यास गुरुवार को तहखाने का निरीक्षण करेगा। वस्तुस्थिति देखने के बाद राग-भोग-पूजनादि का खाका खींच लिया जाएगा। पुजारी की तैनाती कर शुरुआत भी कर दी जाएगी।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र पांडेय ने कहा कि तहखाना वर्षों से बंद है। उसकी साफ-सफाई की जाएगी। देखा जाएगा कि अंदर जो वस्तुएं, मूर्ति, शिवलिंग आदि किस स्थिति में हैं। उन्हें व्यवस्थित कर समुचित स्थान दिया जाएगा। वेदोच्चार के साथ पूजन किया जाएगा। व्यास जी का परिवार साथ रहेगा। पुजारी की तैनाती करने के साथ राग-भोग, पूजनादि की व्यवस्था मंदिर न्यास परिषद करेगा।
Ayodhya Ram Mandir
अनुमान से दस गुणा दर्शनार्थी पहुंच रहे रामनगरीअब तक 24 लाख लोग पहुंच चुके हैं। अनुमान था कि बीस से 25 हजार लोग प्रतिदिन पहुंचेंगे, लेकिन यह संख्या कई गुणा ज्यादा है। खास बात यह है कि श्रद्धालुओं में ज्यादातर दूसरे प्रदेश के हैं। आसपास के जिलों के लोग भीड़ कम होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।