उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: आगरा में ढाई करोड़ की नकली दवाएं जब्त, पत्नी का गला काट पति ने कर ली आत्महत्या
आगरा में एसटीएफ और औषधि विभाग ने ढाई करोड़ रुपये की नकली दवाएं पकड़ीं। साथ ही रिश्वत देने पहुंचे कारोबारी गिरफ्तार। संभल में पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या की। अमेठी में सांप के काटने से चाची-भतीजी की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में खो-खो लीग का आयोजन होगा। लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यह लखनऊ समाचार की मुख्य खबरें हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगरा में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने फव्वारा दवा बाजार में छापेमारी कर शनिवार को सर्दी जुकाम, एलर्जी, एंटीबायोटिक सहित सामान्य और जीवन रक्षक सहित करोड़ों की नकली दवाएं जब्त की हैं।
नकली दवा पकड़े जाने के बाद कार्रवाई न करने के लिए बैग में एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने पहुंचे कारोबारी हिमांशु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। मशीन से पैसों की गिनती की जा रही है, दवाओं के 214 कार्टन जब्त किए गए हैं। 14 दवाओं के नमूने लिए गए हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
संंभल में पत्नी का गला काट खुद किया आत्महत्या
बहजोई के मोहल्ला मुराव टोला में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने दर्दनाक रूप ले लिया। जिसमें युवक ने पहले अपनी पत्नी का गला काट दिया।
इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया, बाहर से गेट लगा दिया और घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया, उसके बाद स्वयं ने बरामदे में जीने के निकट फंदे पर झूल कर जान दे दी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
संदिग्ध हालत में बुजुर्ग मां - बेटे कमरे में मिले मृत
अयोध्या रोड स्थित रविन्द्र पल्ली में रविवार को संदिग्ध हालत में 65 वर्षीय असीम चक्रवर्ती उनकी मां 90 वर्षीय बेला चक्रवर्ती मृत मिले। पड़ोसियों की सूचना पुलिस पहुंची तो शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। शुरुवाती जांच में सामने कि असीम बहुत शराब पीते थे।
कमरे से 10 से 15 शराब की बोतल भी मिली है। ऐसे में लग रहा है मां की पहले मौत हुई फिर बेटे की हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
सांप के काटने से चाची-भतीजी की मौत
अमेठी के मीरा मऊ गांव में शनिवार की देर रात घर के बरामदे में सो रही चाची और भतीजी को सांप ने डस लिया। आनन-फानन परिवारजन दोनों को पहले सूर्या हास्पिटल जगदीशपुर ले गए।
हालत गंभीर देख दोनों को इलाज के लिए एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया। एम्स पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर गांव में मातम छाया हुआ है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
उत्तर प्रदेश में खो-खो का बड़ा मंच तैयार
उत्तर प्रदेश में खो-खो को विस्तार देने के साथ यहां के बालक व बालिकाओं की प्रतिभा को बेहतर ढंग से सामने लाने का मंच तैयार है। अब उत्तर प्रदेश में भी प्रीमियर क्रिकेट लीग की तर्ज पर यूपी खो-खो लीग का आयोजन होने जा रहा है।
इसका आयोजन अप्रैल 2026 के अंतिम सप्ताह से होगा, जबकि इसी वर्ष नवंबर में खिलाड़ियों की बिड होगी। उत्तर प्रदेश खो-खो एसोसिएशन और 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट इसका आयोजन करेंगे। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
यूपी में फिर तेवर दिखाएगा मानसून
पिछले तीन दिन से हो रही तेज धूप से उमसभरी गर्मी बढ़ गई है। लखनऊ आसपास अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार और सोमवार को प्रतापगढ़ समेत 15 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है, लेकिन अगले चार-पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।