यूपी के लोगों को इस योजना के तहत योगी सरकार देने जा रही 11 लाख ; ऑनलाइन होगा आवदेन- इस तारीख तक करें अप्लाई
UP Gaurav Samman आवेदन के लिए आनलाइन व आफलाइन सुविधा प्रदान की गई है। इस सम्मान के तहत 11 लाख रुपये अंगवस्त्र तथा स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है। जिन लोगों को राज्य या केंद्र सरकार की तरफ से पहले कोई सम्मान दिया जा चुका है वे आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे। आवेदनकर्ता ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
By Edited By: Mohammed AmmarUpdated: Mon, 09 Oct 2023 09:05 PM (IST)
राब्यू, लखनऊ। उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले लोग 10 नवंबर तक संस्कृति निदेशालय में आवेदन कर सकते हैं।
कला एवं संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाज सेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तीकरण व ग्राम विकास के क्षेत्रों में देश व विदेश में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले उत्तर प्रदेश के मूल निवासी इस सम्मान के लिए आवेदन कर सकेंगे।
11 लाख देगी सरकार
यह भी पढ़ें- बहू की बदमाशी- सास-ससुर को पिटवाने के लिए बुलाई गुंडों की फौज; सास ने केवल बस इस काम के लिए टोका थाआवेदन के लिए आनलाइन व आफलाइन सुविधा प्रदान की गई है। इस सम्मान के तहत 11 लाख रुपये, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है। जिन लोगों को राज्य या केंद्र सरकार की तरफ से पहले कोई सम्मान दिया जा चुका है वे आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।