''स्वामी प्रसाद पर छोटे भाई ने जो जूता चलाया है उसका हार्दिक अभिनंदन करते हैं'', VIDEO जारी कर मांगा समर्थन
Swami Prasad Maurya Viral Video स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले आकाश सैनी को प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने तुरंत पकड़ कर काफी धुनाई कर दी। हालांकि इस बीच पुलिस उसे समर्थकों के कब्जे से छुड़ाकर थाने ले गई। बता दें कि अब हिंदू महासभा की ओर से वीडियो जारी कर समर्थन मांगते हुए थाने पहुंचने की अपील की गई है।
By Mohammed AmmarEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Mon, 21 Aug 2023 02:28 PM (IST)
लखनऊ, जागरण ऑनलाइन टीम। Swami Prasad Maurya : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले आकाश सैनी का हिंंदू महासभा अभिनंदन करेगी। इसके साथ ही युवक की हिम्मत बढ़ाने के लिए उस थाने में अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की है। जहां पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर बैठा रखा है। वीडियो जारी कर यह अपील की गई है।
स्वामी प्रसाद मौर्य पर जिस युवक ने जूता फेंका। उसका अभिनंदन करेगी हिंदू महासभा। लोगों से की थाने में पहुंचकर हिम्मत बढ़ाने की अपली। pic.twitter.com/0EKGIMOIIz
— Ammar Khan (@AmmarSageer) August 21, 2023
क्या है पूरा मामला
समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाग लेने पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक शख्स ने जूता फेंका, जो कि वकील के वेष में आया था। मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवक लात-घूंसों और बेल्टों ने पिटाई कर दी है।
युवक मड़ियांव का रहने वाला बताया जा रहा है। काफी देर बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाकर युवक को हिरासत में लिया और स्थल ले गई। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आकाश सैनी का समर्थन करने की अपील
अब इस मामले में एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में कहा गया है आकाश सैनी हमारा छोटा भाई है। उसने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता चलाया है उसका हम अभिनंदन करते हैं।
इसके साथ ही कहा गया है कि उनके साथ ऐसा होता रहना चाहिए। यह भी कहा गया है कि प्रशासन इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य की कोई मदद ना करे, क्योंकि वह कई बार हिंंदू धर्म को अपमानित कर चुके हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।