Lucknow News : रात 10 बजे लखनऊ की महा घनघोर ठंडी बियर की दुकान हुई बंद, इसके बाद चोरों ने बोल दिया धावा
Lucknow News in Hindi दुकान स्वामी ने बताया कि वह 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसके बाद उन्हें लोगों ने फोन पर जानकारी दी कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले आरोपियों को चिंह्रित किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। चोरों ने रविवार देर रात मलिहाबाद के साहिलामऊ गांव की नहर पुलिया के पास महा घनघोर ठंडी बियर की दुकान पर धावा बोला। शटर का ताला तोड़कर घुसे चोर नकदी और बियर की पेटियां उठा ले गए।
चोरों ने पड़ोस में एक अंग्रेजी शराब की दुकान में भी ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों की चहल कदमी बढ़ती देख भाग निकले। चोर दुकान और उसके बाहर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गए हैं। ग्रामीणों ने शटर का ताला टूटा देख पुलिस और अनुज्ञापी भुलेंद्र तिवारी को सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज में चोर कैद
आनन फानन पुलिस और भुलेंद्र पहुंच गए। पुलिस ने दुकान में लगे सीसी कैमरे की फुटेज जब्त कर ली। वहीं पीड़ित दुकान मालिक भुलेंद्र ने बताया कि वह रात 10 बजे करीब दुकान बंद कर गए थे। मलिहाबाद पुलिस सीसी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में दबिश दे रही है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।