Vande Bharat Train: लखनऊ व अयोध्या स्टेशन से दिल्ली तक कितना है वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया, रेट लिस्ट जारी
Vande Bharat Fair अयोध्या कैंट से आनंद विहार के बीच जिस वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या धाम स्टेशन से हरी झंडी दिखाई है। वह ट्रेन नियमित रूप से चार जनवरी से दौड़ेगी। आनंद विहार से अयोध्या कैंट तक का वंदे भारत एक्सप्रेस का एसी चेयरकार का किराया 1625 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2965 रुपये होगा।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। अयोध्या कैंट से आनंद विहार के बीच जिस वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या धाम स्टेशन से हरी झंडी दिखाई है। वह ट्रेन नियमित रूप से चार जनवरी से दौड़ेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या धाम की जगह अयोध्या कैंट तक चलेगी। आनंद विहार से अयोध्या कैंट तक का वंदे भारत एक्सप्रेस का एसी चेयरकार का किराया 1625 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,965 रुपये होगा।
रेलवे ने अपने यात्री रिजर्वेशन सिस्टम में शनिवार देर शाम इस ट्रेन की फीडिंग कर दी। ट्रेन नंबर 22426 बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह 6:10 बजे आनंद विहार से चलकर दोपहर 12:25 बजे लखनऊ होते हुए अयोध्या कैंट दोपहर 2:30 बजे पहुंचेगी।
364 रुपये होगा कैटरिंग चार्ज
आनंद विहार से अयोध्या के बीच चेयरकार के किराए में कैटरिंग चार्ज 364 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास में 419 रुपये होगा। कैटरिंग चार्ज का शुल्क किराए में वैकल्पिक होगा। इसी तरह अयोध्या कैंट से 22425 वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:20 बजे चलकर शाम 5:15 बजे लखनऊ होते हुए रात 11:40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
अयोध्या से आनंद विहार तक एसी चेयरकार का किराया 1570 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2915 रुपये होगा।
इतना है लखनऊ से किराए में अंतर
राजधानी लखनऊ से नई दिल्ली के लिए दो अन्य प्रीमियम ट्रेन तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस के किराए के बीच अंतर है। दोनों प्रीमियम ट्रेनें नई दिल्ली तक जाती हैं। उनमें डायनेमिक फेयर भी लागू है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।