Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बवाल, कई जख्मी

लखनऊ। कैंट रेलवे स्टेशन पर सुबह टिकट जांच के दौरान आरपीएफ व रेलकर्मियों के बीच जमकर

By Edited By: Updated: Mon, 16 Sep 2013 09:18 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। कैंट रेलवे स्टेशन पर सुबह टिकट जांच के दौरान आरपीएफ व रेलकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें तीन आरपीएफ जवान व तीन रेलकर्मी घायल हो गए जबकि भगदड़ के चलते एक दर्जन यात्री भी चोटिल हो गए। दोनों ही पक्ष ने जीआरपी में तहरीर दी है। रेलवे प्रशासन ने इसे गंभीर मानते हुए लखनऊ के दो आला रेल अफसरों की जांच टीम बना दी है।

रेलवे ने किलेबंदी कर बेटिकट यात्रियों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया था। चेकिंग चल रही थी। इसी बीच प्लेटफार्म नौ पर टिकट परीक्षक विकास सिंह ने दो युवकों के साथ विकास पांडेय को पकड़ा। उसके पास टिकट नहीं था मगर उसने बताया कि वह आरपीएफ के जवान विजय पांडेय को बेटा है, उसे जाने दिया जाए। टिकट परीक्षक ने असमर्थता व्यक्त की तो दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। खबर फैलते ही आरपीएफ व रेलकर्मी एक दूसरे की लामबंदी में प्लेटफार्म नंबर एक पर जुट गए। आरपीएफ जवानों व रेलकर्मियों में मारपीट होने लगी। कई बार घूम-घूमकर मारपीट की गई। इसके चलते प्लेटफार्म सहित पूरे स्टेशन परिसर में भगदड़ मच गई। काली और खाकी की इस जंग में आम रेलयात्री पिसने लगे। कई को चोट लगी, कई जख्मी हुए। आधे घंटे तक अफरातफरी रही और बनारस रेलवे में काम ठप हो गया। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार को बनारस रवाना कर दिया। यहां पहुंचे दोनों अफसरों ने पूछताछ की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर