चीनी मिल के रिटायर्ड चीफ मैनेजर के घर पर विजिलेंस की टीम का छापा, 8 घंटे तक चली पड़ताल; अकूत संपत्ति के दस्तावेज
चीनी मिल के सेवानिवृत्त प्रधान प्रबंधक वित्त एवं सेल दिनेश चंद्र गुप्ता के खिलाफ 25 जुलाई को आय से अधिक संपत्ति के मामले में शासन के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था। सतर्कता अधिष्ठान की दो टीमों ने बुधवार सुबह उनके आवास और विभूतिखंड स्थित होटल पर छापेमारी की। दोनों टीमें वहां दस्तावेज खंगाल रही है। दिनेश कुछ माह पहले ही चीनी मिल से सेवानिवृत्त हुए थे।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की तीन टीमों ने बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ से सेवानिवृत्त प्रधान प्रबंधक वित्त एवं सेल दिनेश चंद्र गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की।
छापेमारी में उनके गोमतीनगर विजेंद्र खंड आवास और विभूतिखंड में मंत्री आवास के पास होटल जेएमडी में एक साथ छापेमारी की। होटल और आवास पर तीनों टीमों ने करीब आठ घंटे तक तलाशी ली।
छापेमारी के दौरान टीमों ने आवास और होटल में सर्च आपरेशन चलाया, जिसमें लखीमपुर में करोड़ों की कीमत के दो फार्म हाउस, बैंक में 73 लाख रुपये निवेश, 10 लाख रुपये ज्वैलरी समेत अकूत संपत्ति होने के दस्तावेज मिले।
सतर्कता अधिष्ठान की एडिशनल एसपी बबिता सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिनेश चंद्र गुप्ता के खिलाफ 25 जुलाई को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
लखनऊ: चीनी मिल के पूर्व प्रबंधक के आवास पहुंची सतर्कता अधिष्ठान की टीम। जागरण
दिनेश चंद्र गुप्ता मूल रूप से औरैया जनपद के ठठराई मोहाल के रहने वाले हैं। कुछ माह पहले ही चीनी मिल से सेवानिवृत्त हुए थे। घर और होटल में तलाशी के दौरान संपत्ति से संबंधित जो दस्तावेज और अन्य साक्ष्य मिले हैं उन्हें विवेचना में समाहित किया जा रहा है। साक्ष्यों का संकलन कर सारे प्रपत्र शासन को भेजे जाएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दिनेश चंद्र गुप्ता मूल रूप से औरैया जनपद के ठठराई मोहाल के रहने वाले हैं। कुछ माह पहले ही चीनी मिल से सेवानिवृत्त हुए थे। घर और होटल में तलाशी के दौरान संपत्ति से संबंधित जो दस्तावेज और अन्य साक्ष्य मिले हैं उन्हें विवेचना में समाहित किया जा रहा है। साक्ष्यों का संकलन कर सारे प्रपत्र शासन को भेजे जाएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
73 लाख रुपये का निवेश
दस्तावेजों से पता चला कि दिनेश चंद्र गुप्ता ने बैंक में 73 लाख रुपये का निवेश किया। टीम को म्युचुअल फंड, शेयर, एलआइसी, किसान विकास पत्र, एनएससी, एफडी से संबंधित प्रपत्र मिले हैं। इसके अलावा जो ज्वैलरी मिली है उसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है। मकान में साज-ज्जा के सामान की खरीदारी से संबंधित 20 लाख रुपये, गोमतीनगर के होटल में 18 कमरे मिले। इसमें साज सज्जा एससी, बेड, कारपेट, कुर्सियों में करीब 30 लाख रुपये के खर्च से संबधित दस्तावेज मिले हैं। बैंक के लाकर के संबंध में कार्रवाई की जा रही है।सरकारी कार्य के बदले कोई मांगे रिश्वत तो यहां करें सूचना
एएसपी ने बताया कि लोक सेवक, राजपत्रित अथवा अराजपत्रित एवं अन्य सरकारी कर्मचारी यदि कार्य के बदले आपसे रिश्वत मांगे तो उसकी तत्काल शिकायत रिश्वत विरोधी हेल्प लाइन नंबर-9454401866 पर करें। आपको तत्काल मदद मिलेगी। सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। उसकी पहचान उजागर नहीं की जाएगी।