Move to Jagran APP

UP Politics: गणित के गड़बड़झाले में उलझे BJP सांसद, सपा के शिवपाल यादव ने यूं ली चुटकी; VIDEO हो रहा वायरल

BJP MP Viral Video उत्तर प्रदेश की इटावा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया और लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री सांसद से 20 करोड़ में कितने जीरो होते हैं का सवाल करते हैं जिसका रामशंकर कठेरिया गलत जवाब देते हैं।

By Abhishek PandeyEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Tue, 12 Sep 2023 03:21 PM (IST)
Hero Image
गणित के गड़बड़झाले में उलझे BJP सांसद, सपा के शिवपाल यादव ने यूं ली चुटकी; VIDEO हो रहा वायरल
जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की इटावा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया और लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री सांसद से 20 करोड़ में कितने जीरो होते हैं का सवाल करते हैं, जिसका रामशंकर कठेरिया गलत जवाब देते हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने जमकर निशाना साधा। समाजवादी पार्टीके राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव नेता शिवपाल यादव ने वीडियो शेयर कर सांसद और मंत्री की चुटकी ली।

शिवपाल ने इटावा सांसद को बताया गड़बड़झाले का शिकार

शिवपाल यादव ने कहा- "माननीय इटावा सांसद जी का गणित भी गड़बड़झाले का शिकार है। वैसे दानवीर नजर आ रहे लोक निर्माण मंत्री जी विधान सभा सत्र में सम्बंधित विभाग पर आर्थिक चर्चा से भागते रहे। जब पूरे कुएं में भांग पड़ी हो तो गणित, रसायन, अर्थशास्त्र और इतिहास ही नहीं वर्तमान पर भी संकट गहरा जाता है।"

क्या है पूरा मामला

रविवार को इटावा क्लब में जनपद में चल रहीं 32578. 14 लाख रुपये की 30 विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण होना था। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद पहुंचे थे। कैबिनेट मंत्री ने जनता को संबोधित किया।

इसे भी पढ़ें: दिल थाम के बैठो, कहीं कलेजा न फट जाए... दारा सिंह चौहान के मंत्री बनने के सवाल पर ओपी राजभर ने दिया जवाब

उन्होंने कहा कि यह योजनाएं तो विकास की एक झांकी मात्र हैं अभी तो कई बड़ी-बड़ी योजनाएं बाकी हैं। कुछ ऐसी योजनाएं भी लाई जाएंगी जिसकी अभी लोगों को कल्पना भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा की सांसद डा. रामशंकर कठेरिया तथा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने जो प्रस्ताव दिए हैं उन सभी पर कामकाज होगा और यह कार्य पूरे होंगे।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश के लिए मुसीबत बने बागी, बोले- नेताजी वाली समाजवादी पार्टी नहीं रही

इसी दौरान जितिन प्रसाद ने मजाक में सांसद रामशंकर कठेरिया से 20 करोड़ में कितने जीरो होते हैं पूछा। इसके जवाब में सांसद जी 20 करोड़ में छह जीरो होते हैं का जवाब दिया। सांसद जी का यह जवाब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।