Move to Jagran APP

IRCTC Tour Package: सिर्फ 10 हजार रुपये में चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन और उदयपुर की सैर, इन नंबरों से तत्काल करें बुक

इस बार शहरवासी चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ उदयपुर और स्टैचू ऑफ यूनिटी की सैर भी करेंगे। भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) की चार ज्योतिर्लिंग यात्रा 21 अक्टूबर को शुरू होगी। दिल्ली स्थित आइआरसीटीसी मुख्यालय ने चार धाम यात्रा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

By Vikas MishraEdited By: Published: Sat, 02 Oct 2021 09:01 AM (IST)Updated: Sat, 02 Oct 2021 02:59 PM (IST)
आइआरसीटीसी मुख्यालय ने चार धाम यात्रा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। इस बार शहरवासी चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ उदयपुर और स्टैचू ऑफ यूनिटी की सैर भी करेंगे। भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) की चार ज्योतिर्लिंग यात्रा 21 अक्टूबर को शुरू होगी। दिल्ली स्थित आइआरसीटीसी मुख्यालय ने चार धाम यात्रा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद आइआरसीटीसी ने पैकेज लांच कर दिया है। 

आइआरसीटीसी ने यात्रियों से नए पैकेज के लिए फीडबैक मांगा था। जिसपर आइआरसीटीसी ने चार ज्योतिर्लिंग दर्शन, स्टैचु आफ यूनिटी, एवं उदयपुर यात्रा की योजना बनाई। आइ आरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजित कुमार सिन्हा ने बताया कि यह यात्रा 21 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक वापस लखनऊ आकर समाप्त होगी। कुल 10 रात्रि व 11 दिन के यह पैकेज 10,395 रुपये में उपलब्ध होगा है। इस यात्रा में आइआरसीटीसी महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करायेगा। इसके अतिरिक्त द्वारिका में द्वारिकाधीश मन्दिर, भेंट द्वारिका मन्दिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम एवं बडौदा में स्टैचु आफ यूनिटी के भी दर्शन कराये जायेगें। उदयपुर में सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, महाराणा प्रताप स्मारक का भी भ्रमण कराया जायेगा।

मुख्य श्रेत्रीय प्रबन्धक अजीत सिन्हा के मुताबिक भारत दर्शन ट्रेन पहली बार प्रयागराज संगम से चलाई जा रही है। इस ट्रेन में बैठने की सुविधा प्रयागराज संगम, प्रयाग, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर और झांसी स्टेशन से भी मिलेगी । इस पैकेज में क्लास की ट्रेन यात्रा, नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, बसों से स्थानीय यात्रा बसों और धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था आइआरसीटीसी करायेगा। इस पैकेज की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट www. irctctourism.com पर की जा सकती है। इसके अलावा गोमती नगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय और उसके नंबर से 8287930908/8287930909/8287930910/8287930911 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.