Move to Jagran APP

दो दशक बाद बना संयोग, मई-जून में नहीं होंगी शादियां; शुक्र अस्त के चलते अब जुलाई में बजेगी शहनाई

UP News ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि वैसे मई और जून विवाह मुहूर्त रहते थे लेकिन इस बार इन दो माह में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं है। गुरु ग्रह सात मई से छह जून 2024 तक 30 दिन के लिए अस्त रहेगा जबकि शुक्र ग्रह से 28 जून तक अस्त रहेगा। दो माह के बाद जुलाई मेंशादियां होंगी।

By Jitendra Kumar Upadhyay Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 01 May 2024 12:51 PM (IST)
Hero Image
गुरु ग्रह सात मई से छह जून 2024 तक 30 दिन के लिए अस्त रहेगा।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। अप्रैल में सहालग के समापन के साथ ही अब आपको दो महीने सहालग का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि अगले 63 दिनाें तक शुक्र अस्त रहेगा। ज्योतिषाचार्य आनंद दुबे ने बताया कि शुक्र या गुरु के अस्त होने पर हिंदू धर्म में किसी प्रकार के मांगलिक कार्य प्रतिबंधित रहते हैं। मई-जून में दो दशक से अधिक समय बाद ऐसा संयोग बना रहा है कि लगातार 63 दिन तक शादियां नहीं होंगी। शास्त्रों के मुताबिक, दोनों ग्रहों का उदय होना शुभ विवाह के लिए जरूरी होता है। वर्ष 2000 में भी ग्रह नक्षत्रों की अशुभ स्थिति से मई और जून माह में विवाह कार्य नहीं हो सके थे।

ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि वैसे मई और जून विवाह मुहूर्त रहते थे, लेकिन इस बार इन दो माह में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं है। गुरु ग्रह सात मई से छह जून 2024 तक 30 दिन के लिए अस्त रहेगा, जबकि शुक्र ग्रह से 28 जून तक अस्त रहेगा। दो माह के बाद जुलाई मेंशादियां होंगी। उसके बाद चातुर्मास शुरू हो जाएगा, जिसके बाद फिर से मांगलिक कार्य चार माह तक नहीं हो सकेंगे। 12 नवंबर के बाद से फिर शादियां होंगी। \

विवाह के मुहूर्त 

जुलाई- 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 व 17

नवंबर- 17, 18, 22, 23, 24 व 25

दिसंबर- 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14 व 15

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।