Vivah Muhurat 2024: जुलाई में 10 दिन होगी शादियां फिर करना होगा चार महीने इंतजार, यहां देखें 2024 में सात फेरे लेने का शुभ मुहूर्त
साल 2024 में सूर्य के शुक्र राशि में जाने के कारण अप्रैल माह के बाद मई और जून में शादी का शुभ मुहूर्त नहीं था। इस कारण विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों पर रोक लग गई। मांगलिक कार्यक्रमों के लिए अभी जुलाई का इंतजार करना पड़ रहा है। जुलाई माह में 15 तारीख तक 5-6 मुहूर्त उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद 16 जुलाई से 11 नवंबर तक कोई विवाह मुहूर्त नहीं है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। पिछले 63 दिनों से गुरु और शुक्र के अस्त होने के चलते बंद चल रहे शुभ कार्य 28 से फिर शुरू होंगे। इसी के साथ ही सात जुलाई से सहालग का दौर शुरू होगा। आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि 10 दिनों सहालग रहेगी। शादियों के बाद हरि शयनीएकादशी 17 जुलाई से शुरू होगी।
इसी के साथ ही चातुर्मास शुरू होगा जो चार महीने तक रहेगा इस दौरान किसी तरह का की शादियां और शुभ कार्य नहीं होंगे। 17 नवंबर से फिर शादियों का दौर शुरू होगा। सहालग को लेकर बाजार में भी रौनक दिखने लगी है।
इसे भी पढ़ें-चाकू से युवक का गला रेता, जिंदगी और मौत के बीच जंग जारी, लगे हैं 46 टांके
भूतनाथ बाजार के साड़ी विक्रेता उत्तम कपूर ने बताया कि खरीदारी का दौर चल रहा था। 28 आए तेजी आएगी। 10 दिन के सहालग बाज़ार की रौनक शुरू हो गई है। एक हजार से साड़ियों की शुरुआत होती है।
इसे भी पढ़ें-यूपी के इस शहर में सुबह हुआ आदेश, दोपहर में चलने लगा बुलडोजर, प्रशासन के एक्शन से मचा हड़कंप
चौक सर्राफा व्यापारी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि हल्की रेंज और भारी रेंज के गहनों की दोनों वैरायटी मौजूद हैं। 28 से खरीदारी का दौर शुरू होगा। जुलाई में विवाह मुहूर्त मिलेंगे।
हरिशयनी एकादशी 17 जुलाई को है। उसके बाद चातुर्मास शुरू हो जाएगा। फिर चार माह तक मांगलिक कार्य रुक जाएंगे।
शादी के शुभ मुहूर्त जुलाई-7,9, 10, 11, 12, 13, 14, 15,16,व 17 । नवंबर- 17, 18, 22, 23, 24 व 25 । दिसंबर -2, 3, 4, 5, 9, 10 व 11
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।