Move to Jagran APP

UP Weather News: यूपी के 20 जिलों में आज बारिश की चेतावनी, लखनऊ में बरसे बादल, इन शहरों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मिगजाम' का प्रभाव

रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 4.4 डिग्री बढ़कर 30.2 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश में उच्चतम तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान बहराइच में 32 और गोरखपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर में 9.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 04 Dec 2023 11:33 AM (IST)
Hero Image
आज हो सकती है लखनऊ समेत 20 जिलों में बारिश
जागरण संवाददाता, लखनऊ। गुलाबी ठंड के साथ साथ उत्तर प्रदेश के मौसम में उठा-पटक जारी है। पिछले सप्ताह हुई छिटपुट बारिश ने कुछ जगहों पर ठंड बढ़ा दी तो वहीं बीते दो दिनों से राजधानी समेत कई जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

रविवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री की वृद्धि हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अब एक नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते सोमवार को लखनऊ और बुंदेलखंड के 20 जिलों समेत सात दिसंबर तक पूर्वी और दक्षिणी यूपी के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

लखनऊ में बारिश

माैसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ। सोमवार को राजधानी में बारिश शुरू हो गई। दिन में ही वाहन चालकों को लाइट जलाकर निकलना पड़ा। बारिश होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। काली घटाओं ने दिन में ही रोशनी कम कर दी। जरूरी काम से निकले लोग बारिश में भींगते नजर आए। वहीं सड़कों पर चलने वाले इरिक्शा पॉलिथिन से अपना और सवारियों का बचाव करते दिखे।

चक्रवात के असर की संभावना

मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, राजस्थान से चलकर मध्य प्रदेश की ओर आने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव पश्चिमी यूपी पर है। इसके चलते सोमवार को लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर और बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, आगरा, इटावा समेत कुल 20 जिलों में ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी से बौछार पड़ने के आसार हैं। इससे 24 घंटे बाद तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Read Also: Election Results: भाजपा की जीत के पीछे का बड़ा कारण है सीएम योगी का यह काम, पार्टी पहले ही समझ गई थी खूबी

पांच से सात दिसंबर तक

वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान 'मिगजाम' के प्रभाव से पांच से सात दिसंबर तक सोनभद्र, मीरजापुर, वाराणसी, चंदौली समेत पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी।

Read Also: Agra News: भीषण हादसे में खाेया जिगर का टुकड़ा, बेटे का आखिरी बार चेहरा नहीं देख सकी मां, दादी के साथ हुआ लाडले नाती का अंतिम संस्कार

इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को लखनऊ समेत प्रदेश भर के कई क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा हो सकता है। दिन के समय बदली रह सकती है। पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं। अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।