पढ़िए कौन हैं BJP के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, जिनकी उम्रकैद की सजा हुई माफ; रिहाई के लिए शासन ने दी मंजूरी
Former BJP MlA Udaybhan Karvariya Latest Update ब्राह्मण चेहरे के रूप में जाने वाले पूर्व बाहुबली विधायक उदयभान करवरिया की सजा माफ हो गई है। पहली बार भाजपा की टिकट से विधायक बने उदयभान करवरिया का लाभ बीजेपी आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में ले सकती है। प्रयागराज में सपा के पूर्व विधायक जवाहर यादव की हत्या के मामले में कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ/प्रयागराज। Former BJP MlA Udaybhan Karvariya: हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले रिहाई होगी। कारागार विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है। इसके बाद केंद्रीय कारागार नैनी में सजा काट रहे करवरिया का जल्द सलाखों से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।
प्रयागराज में वर्ष 1996 में सपा के पूर्व विधायक जवाहर पंडित की हत्या के मामले में उदयभान करवरिया व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मामले में चार नवंबर, 2019 को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। प्रयागराज के डीएम व एसएसपी ने बीते दिनों पूर्व विधायक करवरिया की समयपूर्व रिहाई की संस्तुति की थी।
इस कारण समय से पहले आ रहे जेल से बाहर
जेल में अच्छे आचरण व दया याचिका समिति की संस्तुति के आधार पर समयपूर्व रिहाई का निर्णय लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि यदि बंदी को किसी अन्य वाद में निरुद्ध न रखा जाना हो तो उसे शेष दंड की अवधि में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी व डीएम प्रयागराज के समक्ष दो जमानतें तथा उतनी ही राशि का एक निजी मुचलका प्रस्तुत करने पर बंदी को कारागार से मुक्त कर दिया जाए। वहीं, पूर्व में करवरिया के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को वापस लेने की पहल भी हुई थी, लेकिन हाई कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था।ये भी पढ़ेंः Bareilly: मुहर्रम का जुलूस गलत रास्ते से निकालने का विरोध किया तो हिंदू परिवार के घर हमला, मारपीट में पांच घायल
यूपी में राजनीतिक समीकरण बदलेंगे
भाजपा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की रिहाई से तमाम राजनीतिक समीकरण बदलेंगे। उनकी पहचान ब्राह्मण चेहरे के रूप में होती है। भाजपा 2027 के विधानसभा चुनाव में उसका फायदा उठाना चाहेगी। भाजपा से राजनीति की शुरुआत करने वाले उदयभान पहले प्रयास में सफल हो गए थे।ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: कल से मौसम में दिखेगा बदलाव, दिल्लीवासियों को मिलेगी उमस से राहत; जानें IMD का नया अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।