कौन हैं पारुल चौधरी? जिसे CM योगी ने बनाया DSP, एशियन गेम्स में बटोरी थी सुर्खियां
Indian athlete Parul Chaudhary प्रदेश सरकार ने 19वें एशियाई खेल-2022 में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी पारुल चौधरी को 4.50 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा। पारुल चौधरी का कहना है कि यूपी में खिलाड़ियों के आगे बढ़ने के बेहतर अवसर हैं। सीएम द्वारा प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ डीएसपी के पद पर नियुक्ति पत्र पाकर वह बेहद खुश हैं।
खेल प्रतिभाओं का उत्तर प्रदेश में हो रहा सम्मान।
19वें एशियाई खेल-2022 में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी सुश्री पारुल चौधरी जी को प्रदेश सरकार की ओर से प्रदान की गई ₹4.50 करोड़ की प्रोत्साहन राशि, साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर मिली नियुक्ति। pic.twitter.com/IVA4VmzfYO
— Government of UP (@UPGovt) January 27, 2024
पारुल चौधरी को मिला डीएसपी का नियुक्ति पत्र
प्रदेश सरकार ने 19वें एशियाई खेल-2022 में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी पारुल चौधरी को 4.50 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा।मुझे डीएसपी बनना था इसलिए जीता गोल्ड मेडल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एशियन गेम्स में एक महिला एथलीट (पारुल चौधरी) ने कहा था कि गोल्ड मेडल इसलिए जीती हूं, ताकि हमारे राज्य में डिप्टी एसपी का पद मिल सके। मैंने उसी दिन तय किया था कि सम्मान समारोह में इस खिलाड़ी को डिप्टी एसपी पद का नियुक्ति पत्र जरूर दूंगा। एशियन गेम्स में यूपी के खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण, नौ रजत और नौ कांस्य समेत कुल 25 पदक जीते।योगी जी ने जो कहा, वो किया...
"जो खिलाड़ी लाएगा अच्छे परिणाम, सरकार उसे देगी पूरा सम्मान"#BJP4IND #BJP4UP #YogiAdityanath pic.twitter.com/9FrVYyEQ37
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 27, 2024