Move to Jagran APP

यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक, 12 टीमें तैनात; थर्मल ड्रोन से की जा रही निगरानी

बहराइच में भेड़ियों के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। अब तक भेड़ियों ने आठ बच्चों और एक बड़े को अपना शिकार बनाया है। वन विभाग ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए 12 टीमों को तैनात किया है और थर्मल ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अब तक तीन भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है और बाकी की तलाश जारी है।

By Shobhit Srivastava Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 27 Aug 2024 05:29 PM (IST)
Hero Image
बहराइच में भेड़ियों का आतंक - प्रतीकात्मक तस्वीर।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भेड़िए के आतंक में जूझ रहे बहराइच में इन पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने आस-पास के जिलों की टीमें भी बुला ली हैं। कुल 12 टीमें यहां तैनात की गईं हैं। वन्यजीवों के तापमान से उनका पता लगाने वाले थर्मल ड्रोन भी यहां लगाए गए हैं। वन विभाग की टीम अब तक तीन भेड़ियों को पकड़ सकी है।

अभी तीन भेड़ियों की और तलाश है। इसके लिए जिला, मंडल व जोन की टीमें भी यहां लगा दी गईं हैं। वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षक से लेकर कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर इस समस्या से निपटने के लिए डटे हुए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वन विभाग से बहराइच मामले की रिपोर्ट तलब की है।

बहराइच में सरयू नदी के कछार में स्थित गांवों में भेड़िए अब तक आठ बच्चों व एक बड़े को अपना शिकार बना चुके हैं, हालांकि वन विभाग के अनुसार यह संख्या छह है। तीन दर्जन से अधिक लोग भेड़िए के हमले से घायल हुए हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव संजय श्रीवास्तव कहते हैं कि इस समय जंगलों में पानी भर जाने के कारण वन्यजीव भोजन की तलाश में बाहर निकल आते हैं।

यही वजह है कि बहराइच में भी भेड़िए जंगलों से सटे गांवों में हमला कर रहे हैं। आस-पास के जिलों की टीमें यहां लगा दी गई हैं। अब तक तीन भेड़िए पकड़े जा चुके हैं शेष की तलाश जारी है। टीम को ट्रेंकुलाइज करने की इजाजत भी दे दी गई है। जगह-जगह पिजड़े भी लगाए गए हैं। थर्मल व सामान्य दोनों तरह के ड्रोन से यहां निगरानी की जा रही है।

क्या बोले प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष? 

वहीं, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने बाराबंकी के डीएफओ आकाशदीप बधावन को भी अपनी टीम के साथ मौके पर भेज दिया है। वन विभाग ने सभी ग्रामीणों को सावधानी बरतने के लिए कहा है।

रात में घरों के बाहर न सोने व खुले में शौच न करने व अकेले जंगलों की तरफ न जाने की सलाह भी वन विभाग की टीमें ग्रामीणों को दे रही हैं। वन विभाग ने मुख्यमंत्री को भी वहां लगाई गई टीमों व अब तक के प्रयासों की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने तत्काल भेड़ियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं साथ ही प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के लिए कहा है।

बहराइच में भेड़िए के हमलों की घटना से हम सभी चिंतित हैं। मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह को मौके पर भेज दिया गया है। विभाग के अधिकारियों को हर संभव प्रयास कर भेड़ियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ग्रामीणों को रात में अकेले न निकलने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कुछ घटनाएं संदिग्ध हैं जिनकी जांच की जा रही है। - डा. अरुण कुमार सक्सेना, वन मंत्री

ये भी पढ़ें - 

UP News: वायरल बुखार की चपेट में आ रहे लोग, जिला अस्पताल में पैरासिटामॉल की खपत बढ़ी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।