UP Govt 2022: राकेश राठौर ने सीतापुर में स्कूटर मिस्त्री से शुरू किया था सफर, अब बन गए योगी सरकार में मंत्री
Yogi Adityanath Shapath Grahan Latest News स्कूटर मिस्त्री से करियर शुरू करने वाले राकेश राठौर गुरु अब योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बन गए हैं। उनकी परिवार मूल रूप से मिश्रिख का रहने वाला है। सीतापुर में वह दुर्गापुरवा मुहल्ले में रहते हैं।
By Vikas MishraEdited By: Updated: Fri, 25 Mar 2022 08:48 PM (IST)
सीतापुर, [गोविन्द मिश्र]। पहले वह स्कूटर मिस्त्री थे और आज उप्र सरकार में राज्यमंत्री। उनका नाम राकेश राठौर था लेकिन, स्कूटर मिस्त्री के काम ने उन्हें ‘गुरु’ के रूप में पहचान दिला दी। संघर्ष और हरदिलअजीज छवि ने उन्हें सियासत में भी चमका दिया। उन्हीं के नाम के राकेश राठौर (वर्ष 2017 में सदर सीट से विधायक) ने भाजपा का दामन छोड़ सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली तो भाजपा ने राकेश राठौर गुरु पर न केवल दांव खेला बल्कि, जीत के बाद उन्हें मंत्री बनाकर सदर सीट का रुतबा भी बढ़ाया।
राकेश राठौर गुरु का परिवार मूल रूप से मिश्रिख का है। सीतापुर में वह दुर्गापुरवा मुहल्ले में रहते हैं। वह कक्षा आठ पास हैं। एक जमाना था जब गुरु आरएमपी रोड पर स्कूटर मिस्त्री का काम करते थे। उन्होंने बट्सगंज में भी दुकान चलाई। स्कूटर का प्रचलन थोड़ा थमा तो उन्होंने स्पेयर पार्ट्स का भी काम किया। अभी उनकी इनवर्टर की दुकान है। उनकी सादगी का हर कोई कायल है। अभी मतदान के बाद भी वह अपने स्कूटर बनाने वाले साथियों के बीच गए और समय गुजारा था। 10 मार्च गुरुवार को मतगणना के दिन राकेश राठौर गुरु ने इस सीट से चार बार विधायक रहे राधेश्याम जायसवाल को हराया।
‘गुरु’ बनने की कहानीः दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान राकेश राठौर गुरु ने बताया कि उन्होंने स्कूटर मिस्त्री का काम शुरू किया तो जिनसे काम सीखा, उन्हें गुरु ही कहते थे। इसके बाद उनके चेले भी उन्हें गुरु कहने लगे। यहीं से उनकी पहचान राकेश राठौर गुरु के रूप में हो गई। उनका आधिकारिक नाम राकेश राठौर ही है लेकिन, उनकी पहचान गुरु से है। राकेश राठौर गुरु ने टिकट की घोषणा से पहले ही लोगों के बीच जाना शुरू कर दिया था। वह अपने कई मित्रों और नजदीकियों के पास भी गए। उन्होंने यह बताया कि टिकट घोषित होने के बाद आना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में पहले ही आपसे मिलने और चुनाव आपको लड़ना है, यह बताने आए हैं। कई लोगों को राकेश राठौर गुरु की बात पर भरोसा तक नहीं होता था। हो भी क्यों, सदर की टिकट की रेस में कई बड़े नाम भी चर्चा में थे। घोषणा हुई और गुरु का नाम आया तो सबको यकीन हुआ।
मंत्री बनने पर जश्नः राकेश राठौर गुरु के मंत्री बनने से सीतापुर में जश्न का माहौल है। इंटरनेट मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालबाग चौराहे पर आतिशबाजी भी की। यही नहीं, कभी साथ में काम करने वाले स्कूटर मिस्त्री भी फूले नहीं समा रहे। वे भी एक-दूसरे काे लड्डू खिलाकर बधाई दे रहे हैं।प्राेफाइल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- नाम राकेश राठौर गुरु
- उम्र 49
- विधानसभा क्षेत्र सीतापुर सदर
- कितनी बार के विधायक पहली बार विधायक बने
- शिक्षा कक्षा आठ