योगी सरकार दे रही मौका! फ्री में चाहिए ओ-लेवल व CCC कंप्यूटर ट्रेनिंग तो 10 नवंबर से पहले कर लें आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार ने कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत अन्य पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यह योजना शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए है। आवेदन के साथ सभी आवश्यक शैक्षिक प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। योजना के तहत ओ-लेवल व CCC की कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जाएगी।
आवेदन सत्यापित कर किए जाएंगे लॉक
मंत्री के अनुुसार 11 से 16 नवंबर के मध्य जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आवेदकों की आय, जाति प्रमाण पत्र व शैक्षिक अभिलेखों का आनलाइन सत्यापन करायेंगे। पात्र प्रशिक्षणार्थियों के आवेदन सत्यापित कर लाक किए जाएंगे। प्रशिक्षणार्थियों की सूची तैयार कर निदेशालय द्वारा संस्थावार व पाठ्यक्रमवार आवंटित लक्ष्य के अनुसार जिले स्तर पर चयनित लाभार्थियों के नाम डिजिटली लाक किए जाएंगे।प्रवेश की स्थिति पोर्टल पर होगी आनलाइन अपडेट
अन्य पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आवेदन तिथि बढ़ाई गई है। संशोधित समय-सारिणी के अनुसार, प्रशिक्षणार्थियों को अपने आवेदन के साथ सभी आवश्यक शैक्षिक प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज आनलाइन अपलोड करने होंगे। आवेदन प्रति डाउनलोड कर उसे सभी जरूरी अभिलेखों के साथ 10 नवंबर तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में हार्ड कापी के रूप में जमा करना आवश्यक है। - नरेंद्र कश्यप, पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)