UP News: योगी सरकार ने फिर खोला सौगातों का पिटारा- ग्रामीण इलाकों के लिए की बड़ी घोषणा, जानें क्या होगा लाभ?
Yogi Government Latest Update - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कारीगरों व हस्तशिल्पियों के लिए प्रदेश की सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक हाट बनाया जाएगा। इससे इन्हें गांव में ही बाजार मिल जाएगा और ग्रामीणों को भी इससे लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हाट ग्राम सचिवालय के पास ही बने। इस पर सरकार तेजी से काम कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Sat, 16 Sep 2023 11:38 PM (IST)
Yogi Government Latest Update लखनऊ, राज्य ब्यूरो: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कारीगरों व हस्तशिल्पियों के लिए प्रदेश की सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक हाट बनाया जाएगा। इससे इन्हें गांव में ही बाजार मिल जाएगा और ग्रामीणों को भी इससे लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हाट ग्राम सचिवालय के पास ही बने। इस पर सरकार तेजी से काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कारीगर व हस्तशिल्पी प्रशिक्षण के बाद अपना रोजगार शुरू करने के लिए कर्ज लेते हैं तो उसके ब्याज पर भी सरकार जल्द ही सब्सिडी प्रदान करेगी। इससे कारीगरों को राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर लोक भवन में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल किट व लघु, सूक्ष्म और मध्यम (एमएसएमई) उद्योग के उद्यमियों को 50 हजार करोड़ रुपये के कर्ज वितरित किए। इसके साथ ही प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने एक बार में इतने बड़े पैमाने पर उद्यमियों को कर्ज दिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
आत्मनिर्भर बनाना डबल इंजन सरकार का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का नौजवान, महिला, व्यापारी और उद्यमी आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रभावी ढंग से धरातल पर उतार रहा है।
वर्ष 2018 में प्रदेश के हुनर को प्लेटफार्म देने के लिए अभिनव पहल करते हुए एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना प्रारंभ की गई थी। ओडीओपी योजना की सफलता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे पूरे देश की योजना बना दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।