Lucknow News: पाकिस्तानी प्रेमिका से शादी के लालच में फंसा युवक, ISI को आर्मी से जुड़ी जानकारी देने वाले को छह साल की सजा
पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की सूचनाएं देने वाले अभियुक्त राशिद को छह साल की सजा और सुनाने के साथ ही छह हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार एटीएस को सूचना प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक व्यक्ति अपने फोन से भारत के महत्वपूर्ण स्थानों व आर्मी की मूवमेंट की फोटो खींचकर पाकिस्तान को भेज रहा है।
विधि संवाददाता, लखनऊ। पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की सूचनाएं देने वाले अभियुक्त राशिद को छह साल की सजा और सुनाने के साथ ही छह हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। यह आदेश विशेष न्यायाधीश एनआईए विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने दिए।
पाकिस्तान में हैं दोषी युवक के रिश्तेदार
Nazul Land In UP: यूपी में नजूल भूमि का नहीं मिलेगा पट्टा, योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिया निर्णयउत्तर प्रदेश में होगी विदेशी फिल्मों की शूटिंग, योगी सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, 1000 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।