Move to Jagran APP

Lucknow News: पाकिस्तानी प्रेमिका से शादी के लालच में फंसा युवक, ISI को आर्मी से जुड़ी जानकारी देने वाले को छह साल की सजा

पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की सूचनाएं देने वाले अभियुक्त राशिद को छह साल की सजा और सुनाने के साथ ही छह हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार एटीएस को सूचना प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक व्यक्ति अपने फोन से भारत के महत्वपूर्ण स्थानों व आर्मी की मूवमेंट की फोटो खींचकर पाकिस्तान को भेज रहा है।

By Saurabh Shukla Edited By: Prateek Jain Updated: Wed, 06 Mar 2024 04:19 AM (IST)
Hero Image
Lucknow News: ISI को आर्मी से जुड़ी जानकारी देने वाले को छह साल की सजा
विधि संवाददाता, लखनऊ। पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की सूचनाएं देने वाले अभियुक्त राशिद को छह साल की सजा और सुनाने के साथ ही छह हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। यह आदेश विशेष न्यायाधीश एनआईए विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने दिए।

अभियोजन पक्ष के अनुसार एटीएस को सूचना प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक व्यक्ति अपने फोन से भारत के महत्वपूर्ण स्थानों व आर्मी की मूवमेंट की फोटो खींचकर पाकिस्तान को भेज रहा है, जिससे देश की सुरक्षा खतरे में है।

पाकिस्‍तान में हैं दोषी युवक के रिश्‍तेदार

चार अप्रैल 2020 को गृह मंत्रालय के आदेश के बाद विवेचना एनआईए को ट्रांसफर कर दी गई। तफ्तीश में पता चला कि आरोपी की रिश्तेदारी पाकिस्तान में है, जब वहां गया था तब उसकी मुलाकात कुछ पाकिस्तानी एजेंटो से हुई थी।

इन लोगों ने राशिद की शादी पाकिस्तान निवासी उसकी प्रेमिका से कराने व पैसे का लालच देकर अपने जाल मे फंसा लिया। बाद में अभियुक्त ने भारतीय सेना की सूचनाएं शत्रु देश को देकर देश की सुरक्षा को खतरे में डालने का काम किया है।

यह भी पढ़ें -

Nazul Land In UP: यूपी में नजूल भूमि का नहीं मिलेगा पट्टा, योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिया निर्णय

उत्तर प्रदेश में होगी विदेशी फिल्मों की शूटिंग, योगी सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, 1000 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।