Indo Nepal Border: इस वजह से अचानक सोनौली सीमा पर जारी हुआ अलर्ट का आदेश, हर शख्स पर रखी जा रही नजर
पाकिस्तान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर व कश्मीर के नागरिक एसएसबी के जांच के पकड़ में आए बगैर भारत प्रवेश कर गए। इस मुद्दे पर बैठक के बाद जवानों ने सरहद पर डाग स्क्वाड की टीम समेत व मेटल डिटेक्टर से जांच शुरू कर दी है। जवानों ने जांच का दायरा नेपाल से भारत प्रवेश करने वालों पर अधिक कर दिया है।
जागरण संवाददाता, सोनौली। भारत में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सोनौली सीमा पर चौकसी है। लेकिन मंगलवार की शाम नेपाल से भारत प्रवेश कर रहे तीन संदिग्ध लोगों के पकड़े जाने के बाद सोनौली सीमा पर चौकसी हाई अलर्ट मोड पर आ गई है।
पाकिस्तान, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर व कश्मीर के नागरिक एसएसबी के जांच के पकड़ में आए बगैर भारत प्रवेश कर गए। इस मुद्दे पर बैठक के बाद जवानों ने सरहद पर डाग स्क्वाड की टीम समेत व मेटल डिटेक्टर से जांच शुरू कर दी है। जवानों ने जांच का दायरा नेपाल से भारत प्रवेश करने वालों पर अधिक कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 517 किसान मिलकर करते हैं ऐसी खेती, टर्नओवर जानकर हो जाएंगे हैरान
एसएसबी कमांडेंट शंकर सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सीमा पर सघन जांच की जा रही है। सरहद पर तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से किसी भी अराजक तत्व की घुसपैठ को रोकने में वह जुटे हैं।
सुरक्षा एजेंसियां हर आने जाने वाले लोगों की जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दे रही है। अगर कोई संदिग्ध नजर आता है, तो गहन पूछताछ के बाद ही कोई अनुमति दी जाती है।इसे भी पढ़ें- रामलला सोने के कटोरे में पांच बार ग्रहण करते मधुपर्क, इस वजह से भोग में शामिल किया गया दही
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।