Maharajganj News: पुलिस से नाराज किशोरी ने उठाया ऐसा कदम, जान कर हो जाएंगे दंग, सुसाइड नोट में लिखी पूरी कहानी
इंदल व झिनक के परिवार में 19 मार्च को बच्चों के लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में झीनक के परिवार के एक बच्चे को चोट लगने के कारण पुलिस ने रीना यादव की तहरीर पर राजेंद्र इंदल विजय और इंदल की मां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। जबकि इंदल की तरफ से भी दी गई तहरीर पर पुलिस अभी जांच कर रही थी।
जागरण संवाददाता, आनंदनगर। बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस की एकपक्षी कार्रवाई व गांव के कुछ लोगों द्वारा जबरिया दोनों पक्षों में सुलह कराने से नाराज फरेंदा थाना क्षेत्र के करहिया गांव में किशोरी ने घर में रखे चूहे मारने की दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
किशोरी ने बाकायदा तीन पन्ने का एक सुसाइड नोट भी तैयार किया हैं, जिसमें अपने विपक्षियों पर उसके परिवार को दबाए जाने की बात लिखी हुई है। दवा खाने के बाद हालत बिगड़ने पर उसे महराजगंज जिला अस्पताल में भर्ती गया है।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में होली पर मचाया हुड़दंग तो सलाखों के पीछे छूटेगा रंग, मिली चेतावनी
करहिया गांव निवासी इंदल व झिनक के परिवार में 19 मार्च को बच्चों के लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में झीनक के परिवार के एक बच्चे को चोट लगने के कारण पुलिस ने रीना यादव की तहरीर पर राजेंद्र, इंदल, विजय और इंदल की मां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। जबकि इंदल की तरफ से भी दी गई तहरीर पर पुलिस अभी जांच कर रही थी।
इसे भी पढ़ें-इस बार होली पर बंद नहीं होगा बैंक, RBI के इस आदेश से कर्मियों का फीका हुआ त्योहार, जानिए वजह
इसी बीच 23 मार्च को कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को गांव में ही बैठाकर सुलह समझौता करा दिया। इधर रविवार की दोपहर इंदल की पुत्री ममता ने घर में रखी चूहे मारने वाली दवा खा ली। किशोरी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसके कमरे से बरामद तीन पन्ने के उसके लिखे हुए सुसाइड नोट में लिखा हुआ है, कि मैं जो करने जा रही हूं, उसमें मेरे परिवार वालों का कोई हाथ नहीं है, इसमें पूरा हाथ झिनक के परिवार वालों का है, साथ ही गांव के कुछ लोग हैं, जो हमारे परिवार को दबाना चाह रहे हैं। फरेंदा पुलिस उपाधीक्षक अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। किशोरी की स्थिति ठीक है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।