Move to Jagran APP

महराजगंज में टला बड़ा हादसा: चलती कार की बैट्री अचानक हुई ब्लास्ट, बाल-बाल बचे यात्री

चालक दुर्गेश संतोष निगम की मां उर्मिला निगम पत्नी प्रियंका निगम तथा बेटे वेद निगम को कार से गांव से लेकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। वह लोग नई दिल्ली के लिए घर से निकले थे। भिटौली पेट्रोल पंप के सामने एनएच 730 पर बुधवार की शाम 5.30 बजे ठूठीबारी कोतवाली के लक्ष्मीपुर गांव निवासी संतोष निगम की कार की बैट्री ब्लास्ट हो गई।

By Santosh Singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 13 Jun 2024 01:49 PM (IST)
Hero Image
हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जागरण
जागरण संवाददाता,भिटौली/शिकारपुर। भिटौली पेट्रोल पंप के सामने एनएच 730 पर बुधवार की शाम 5.30 बजे ठूठीबारी कोतवाली के लक्ष्मीपुर गांव निवासी संतोष निगम की कार की बैट्री ब्लास्ट हो गई। कोई हताहत नहीं हुआ।

चालक दुर्गेश, संतोष निगम की मां उर्मिला निगम ,पत्नी प्रियंका निगम तथा बेटे वेद निगम को कार से गांव से लेकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। वह लोग नई दिल्ली के लिए घर से निकले थे। रास्ते में यह घटना घट गई।

इसे भी पढ़ें- यूपी रोडवेज में आने वाली है चालकों की बंपर भर्ती, इन जिलों के लिए होगा चयन

चालक ने सावधानी बरतते हुए गाड़ी को सड़क किनारे पेट्रोल पंप के पास रोक कर उसमें सवार तीन अन्य लोगों को कार का दरवाजा खोल कर नीचे उतार लिया और आगे का बोनट खोलकर इकट्ठे हुए गैंस व धुंआ को बाहर निकाल दिया।

गनीमत रही चलती कार में बैट्री ब्लास्ट के बाद आग नहीं लगी अन्यथा बड़ी घटना हो जाती।

इसे भी पढ़ें-यूपी के इस जिले में 86 गांवों में रिक्त पंचायत सहायक पद पर तैनाती शुरू, 30 जून तक आप भी कर सकते हैं आवेदन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।