अब पोशाक में नजर आएंगी बीसी सखी
200 बीसी सखियों को मिली लाल रंग की साड़ी निरीक्षण के दौरान आसानी से हो सकेगी पहचान
By JagranEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2022 12:40 AM (IST)
जासं, महराजगंज: गांवों में नियुक्त बैंक करेस्पांडेट (बीसी) सखी अब निर्धारित पोशाक में नजर आएंगी। इसके लिए शासन स्तर से 200 बीसी सखियों को लाल रंग की साड़ी प्रदान की गई है। साड़ी पाने से बीसी सखियां खुश हैं।
स्वयं सहायता समूह की शिक्षित महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में 662 बीसी सखियों को नियुक्त किया गया है। बीसी सखी बैंक में खाता खोलवाने, रुपये जमा व निकासी तथा बीमा कराने का कार्य करती हैं। इसी प्रकार बिजली की मीटर रीडिग भी ले रही हैं और बिल जमा करा रहीं हैं। इसके बदले उन्हें कमीशन मिलता है। शासन ने फिलहाल जिले की 200 बीसी सखियों को एक-एक साड़ी दी है। जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी ने बताया कि समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। बीसी सखी अब गांवों में कार्य के दौरान ड्रेस में नजर जाएंगी। भविष्य में शासन से उन्हें दो-दो साड़ी दिए जाने की योजना है। ड्रेस में रहने से निरीक्षण के दौरान उनकी पहचान आसानी से हो सकेगी। मिशन शक्ति के तहत लोगों को किया जागरूक मिशन शक्ति के तहत पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में एंटी रोमियो टीम की इंचार्ज मधु सिंह और महिला कांस्टेबल नीतू वर्मा की टीम ने स्थानीय थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत सोहट में चौपाल लगाकर उपस्थित महिलाओं और युवतियों को जागरूक किया। विपरीत परिस्थितियों में अपने को कैसे सुरक्षित करें , इस पर विस्तार से जानकारी दी। इसी क्रम में एंटी रोमियो टीम ने स्थानीय कस्बे के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बैंकों के आसपास भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों सहित अन्य जगहों पर सघन चेकिग अभियान चलाकर बिना हेलमेट गाड़ी चलाने और घूम रहे मनचलों को चेतावनी भी दी गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।