डीबीटी के लाभ से वंचित हो जाएंगे जिले के 18 हजार छात्र-छात्राएं
डीबीटी योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे 18 हजार छात्र
By JagranEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2022 07:50 PM (IST)
डीबीटी के लाभ से वंचित हो जाएंगे जिले के 18 हजार छात्र-छात्राएं
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को ड्रेस-जूता-मोजा और बैग के लिए सरकार ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये को अगस्त के पहले सप्ताह में भेजा जाना है। विभागीय लापरवाही व डाटा फीडिंग में देरी के चलते करीब 18 हजार छात्र-छात्राएं योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। जिले के 1695 परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 272920 छात्रों का पंजीकरण हैं। इन छात्रों को डीबीटी योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए इनका डाटा प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। पिछले वर्ष बच्चों के अभिभावकों का बैंक विवरण भरकर उसमें योजना के रुपये भेज दिया गया था, लेकिन इस बार अभिभावकों के साथ छात्रों का भी आधार प्रमाणीकरण किया जा रहा है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 196396 छात्रों का ही आधार प्रमाणीकरण हो सका है। अभी भी 18578 छात्र-छात्राओं का डाटा अधूरा है।
डीबीटी का कार्य चल रहा है। अभिभावकों के साथ ही साथ छात्रों का भी डाटा पोर्टल पर फीड किया जा रहा है। जल्द से जल्द डीबीटी कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। शिक्षकों की सामान्य छुट्टियों के साथ महिलाओं के सीसीएल पर भी रोक लगा दी गई है।
आशीष सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।