Maharajganj News: भारत-नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी रखने के डीएम ने दिए निर्देश, ठूठीबारी में बॉर्डर का किया निरीक्षण
मकर संक्रांति अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए एसएसबी और पुलिस बल के साथ जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने ठूठीबारी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी निचलौल को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देशित भी किया है।
जागरण संवाददाता, ठूठीबारी। DM Indo-Nepal Border Visit In Thuthibari: जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने मकर संक्रांति, अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए एसएसबी और पुलिस बल के साथ ठूठीबारी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी निचलौल को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहें व भारत-नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी की जाए।
सीमाक्षेत्र की ली जानकारी
इसके बाद जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज वर्मा ने कोतवाली में बैठक कर सीमाक्षेत्र के बारे में पूछताछ की। जलनिकासी को लेकर कोतवाली प्रभारी नीरज राय से जानकारी ली और जिस पर पानी निकासी के लिए झरही नदी को उचित बताया।साथ ही अविलंब पानी निकासी को ठीक करने का निर्देश भी दिया। नोमेंस लैंड पर कस्टम व एसएसबी के अधिकारियों से बातचीत कर सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर चोरी नाको पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।
ये लोग रहे मौजूद
जिलाधिकारी ने ठूठीबारी में नवनिर्मित सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) व खेल मैदान के बारे में एसडीएम निचलौल से रिपोर्ट मांगी है। इस दौरान एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने फ्लैग मार्च कर नोमेंस लैंड से होकर कस्बा होते मुख्य तिराहे पर पहुंची।इस दौरान अपर पुलिस अधिक्षक आतिश कुमार सिंह, एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार, एसएसबी बीओपी इंचार्ज अजय हुड्डा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- CBI ने बैंक मैनेजर को घूस लेते पकड़ा, लोन की लिमिट बढ़ाने के लिए दुकानदार के हाथ से लिए 12 हजार रुपये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।