Move to Jagran APP

4290 आवेदन आए, 1501 का हुआ निस्तारण

महराजगंज शासन की योजनाएं जनता तक पहुंचाने और समस्या समाधान के लिए महराजगंज पहल कार्यक्र

By JagranEdited By: Published: Thu, 28 Apr 2022 11:09 PM (IST)Updated: Thu, 28 Apr 2022 11:09 PM (IST)
4290 आवेदन आए, 1501 का हुआ निस्तारण

महराजगंज: शासन की योजनाएं जनता तक पहुंचाने और समस्या समाधान के लिए 'महराजगंज पहल' कार्यक्रम के तहत जिले के 12 गांवों में चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 4290 आवेदन आए, जिसमें 1501 का निस्तारण किया गया। इसमें आवास और शौचालय के आवेदन सर्वाधिक रहे।

जिले के हरैया मलाही, कानापार, रामपुर ब्लडीहा, जंगल गुलहरिया, कृत पिपरा, नक्सा-बक्सा, दोगरहा, कलनही, सोहास, बुद्धिराम, भगतवनगर परसिया, रजवल मदरहा में चौपाल में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मंगलपुर संवाददाता के अनुसार ग्राम पंचायत बुद्धिरामपुर में मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने मेरा तालाब मेरी आजीविका के तहत एक तालाब का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि प्रशासन आपके बीच आपके गांव-घर पर आया हुआ है। सभी लोग योजना का अधिक से अधिक लाभ लें। अधिकारियों से कहा कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराएं।

बीडीओ लक्ष्मण चतुर्वेदी ने पहल के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य है कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचाने के लिए प्रशासन स्वयं पहुंचे। इस दौरान एडीओ पंचायत विनय पांडेय, अली मुहम्मद, रामाश्रय यादव, देवेन्द्र यादव, बृजेश, नंदू दूबे आदि मौजूद रहे।

निचलौल संवाददाता के अनुसार खंड विकास अधिकारी निचलौल ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि विकास विभाग, ग्राम्य विकास, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों ने कैंप में लोगों की शिकायतों पर तत्काल निस्तारण किया। चौपाल में सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। ग्राम प्रधान लाल मुन्ना यादव, ग्राम सचिव आशुतोष जायसवाल व सफी आलम रहे।

घुघली संवाददाता के अनुसार घुघली विकासखंड के रामपुर बल्डीहा गांव में पहल कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित 305 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 85 निस्तारित किए गए। बाल पुष्टाहार विभाग व कृषि विभाग एवम स्वयं सहायता समूहों व अन्य विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए गए। इस अवसर पर एडीओ कृषि केदारनाथ द्विवेदी, ग्राम प्रधान फूलकुमारी, सचिव अभिषेक मणि त्रिपाठी, अब्दुल्लाह, सुनील गुप्ता, सुनील पटेल, पंचायत सहायक आकाश त्रिपाठी, आकांक्षा त्रिपाठी, लेखपाल एनुल हक, तकनीकी सहायक सीबी सिंह, कृषि विभाग से अरविद चौबे, संजय गोविद राव, अरविद पटेल, अमरनाथ यादव, रामभरोस सिंह, मिथिलेश गुप्ता, हरिलाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.