Move to Jagran APP

महराजगंज में Police की बड़ी कार्रवाई, ट्रकों और बसों से वसूली मामले में एआरटीओ, पीटीओ समेत आठ गिरफ्तार

महराजगंज जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोरखपुर- सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन करने वाले मालवाहक ट्रकों और पर्यटक बसों से वसूली मामले में एआरटीओ पीटीओ समेत आठ लोगों को रंगे हाथों पुलिस ने पकड़ लिया। वसूली करने वालों के खिलाफ एक ट्रक चालक और एक पर्यटक की तहरीर पर पुलिस ने कोल्हुई और नौतनवा थाने पर दो अलग- अलग केस दर्ज किया है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 24 Aug 2023 01:17 PM (IST)
Hero Image
प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी देते एएसपी आतिश कुमार सिंह व एडीएम डा. पंकज कुमार वर्मा। जागरण
महराजगंज, जागरण संवाददाता। महराजगंज जिले में गोरखपुर- सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालवाहक ट्रकों और पर्यटक बसों से वसूली मामले में कोल्हुई पुलिस ने महराजगंज के एआरटीओ प्रदीप कुमार, पीटीओ मथुरा प्रसाद , दो सिपाही और चार अन्य प्राइवेट लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके विरुद्ध अमरोहा जिले के हसनपुर निवासी ट्रक चालक महबूब और नौतनवा के सरोजनी नगर निवासी बिरजू की तहरीर पर पुलिस ने कोल्हुई और नौतनवा थाने पर दो अलग - अलग भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह है मामला

अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में संयुक्त प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गुरुवार की रात गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले एक मालवाहक ट्रक के चालक ने कोल्हुई पुलिस को सूचना दिया था कि एआरटीओ विभाग के पीटीओ मथुरा प्रसाद एवं उनकी टीम द्वारा मालवाहक ट्रकों से जबरन वसूली की जा रही है।

ट्रक चालकों द्वारा जब इसका विरोध किया जा रहा है, तो बताया गया कि यह वसूली एआरटीओ के निर्देश पर की जा रही है। इस मामले में पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पीटीओ मथुरा प्रसाद की टीम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर दिया। अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रक चालकों के अलावा उनकी टीम द्वारा पर्यटक बसों से भी वसूली की जा रही थी। इस मामले में नौतनवा थाने पर भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार होने वाले आरोपितों में एआर टीओ प्रदीप कुमार निवासी अज्ञात, यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) मथुरा प्रसाद निवासी देवरी रुबाएं, थाना बख्सी का तलाब लखनऊ, प्रवर्तन सिपाही मान सिंह निवासी कोडरी थाना सहजनवा गोरखपुर, रामचंद्र यादव निवासी रामपुर थाना रामगढ़ताल गोरखपुर, प्राइवेट चालक राधेश्याम निवासी फरेंदा देवकी पिक्चर पैलेस फरेंदा, पीटीओ का सहयोगी गणेश मिश्रा निवासी दुर्जनपुर थाना तरवगंज जनपद गोंडा, अनूप तिवारी निवासी रानी खेड़ा थाना अतरौलिया जनपद हरदोई और पूर्व एआरटीओ का प्राइवेट चालक जनार्दन कुमार निवासी चूल्हावली थाना टुंडला जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है। सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय चालान किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।