Move to Jagran APP

महराजगंज में मौलवी की शर्मनाक हरकत, नाबालिग के साथ की छेड़खानी; विरोध पर ताऊ का सिर फोड़ा

महराजगंज में एक दुखद घटना घटी जहां एक मौलवी ने नाबालिग किशोरी से छेड़खानी की। यह घटना तब हुई जब किशोरी अपनी दादी से मिलने जा रही थी। जब किशोरी ने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी तो वे मौलवी को उलाहना देने पहुंचे लेकिन मौलवी पक्ष ने उन पर हमला कर दिया जिसमें किशोरी के ताऊ को गंभीर चोटें आईं।

By Neeraj Neeraj Srivastava Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 06 Nov 2024 08:09 AM (IST)
Hero Image
घटना के बाद गांव में गश्त करती पुलिस। जागरण
जागरण संवाददाता, भिटौली (महराजगंज)। भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव में मस्जिद में नमाज अदा कराने और अजान बोलने के लिए रखे गए मौलवी ने दूसरे समुदाय की एक किशोरी के साथ मंगलवार की सुबह छेड़खानी कर दी। घटना की जानकारी पर उलाहना देने पहुंचे स्वजन की मौलवी के लोगों ने पिटाई कर दी।

जिससे किशोरी के बड़े पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से गांव में तनाव उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए मौलवी सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामले में मौलवी को जेल भेज दिया गया है। शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।

किशोरी को बीते तीन दिनों से मौलवी छेड़ रहा था और अपना मोबाइल नंबर देकर जबरदस्ती बात करने का दबाव बना रहा था। मंगलवार की सुबह किशोरी जैसे ही अपने घर से गांव में अपने दूसरे मकान पर दादी के घर जा रही थी। तभी रास्ते में सिंदुरिया थाना क्षेत्र के जगदौर निवासी मौलवी गुलाम नवी ने उसे छेड़ दिया। जिसके बाद किशोरी ने घर जाकर इसकी जानकारी स्वजन को दी।

इसे भी पढ़ें-गोरक्ष नगर मंडल से भाजपा के सक्रिय सदस्य बने योगी, जारी की गई पहली सूची

स्वजन मौलवी को खोजते हुए गांव में पहुंच गए। वह बहोरन अली के घर छिपा था। जैसे ही किशोरी के बड़े पिता ने पूछताछ की, तो बहोरन व उसके पुत्र मुन्नू और बहू ने उन्हें पकड़कर मारपीट शुरू कर दिया और उनका सिर फोड़ दिया। इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जिस घर में मौलवी छिपा था, उसे घेर लिया और बाहर निकालने की जिद पर अड़ गए।

घटना की जानकारी होने पर भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य मयफोर्स गांव में पहुंचे। मौलवी को बाहर निकलवाया तथा किशोरी के बड़े पिता को मारने वालों को थाने लाएं। थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी के बड़े पिता की तहरीर के आधार पर मौलवी नवी गुलाम के विरुद्ध छेड़खानी व बहोरन अली तथा उसके पुत्र मुन्नू व बहू के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोहरे से दृश्यता पहुंची 20 मीटर, दो विमान डायवर्ट कर भेजे गए लखनऊ

मौलवी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि मारपीट के अन्य तीन आरोपितों का शांति भंग में चालान किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।