Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूपी के इस जिले में चार लाख से अधिक किसानों को मिलेगा पीएम सम्मान निधि का लाभ, आज जारी होगी 17वीं किश्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मंगलवार को 17वीं किश्त जारी की जाएगी। कृषि विभाग की ओर से किसानों के डाटा फीडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। मंगलवार को वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डीबीटी के माध्यम से योजना की धनराशि जारी करेंगे। इससे महाराजगंज के 4.88 लाख किसान लाभान्वित होंगे।

By Sachidanand Mishra Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 18 Jun 2024 03:09 PM (IST)
Hero Image
पीएम सम्मान निधि की 17वीं किस्त से लाभान्वित होंगे 4.88 लाख किसान

जागरण संवाददाता, महराजगंज। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मंगलवार को 17वीं किश्त जारी की जाएगी। कृषि विभाग की ओर से किसानों के डाटा फीडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है।

मंगलवार को वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डीबीटी के माध्यम से योजना की धनराशि जारी करेंगे। इससे जिले के 4.88 लाख किसान लाभान्वित होंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिले में चार लाख 88 हजार 187 लाभार्थी हैं।

उपकृषि निदेशक रामशिष्ट ने बताया कि 17वीं किस्त के लिए किसानों का डाटा पोर्टल पर फीड किया जा चुका है। मंगलवार को सभी किसानों को 17वीं किस्त प्राप्त हो जाएगी।

इन किसानों को मिलेगा लाभ

तहसील किसान
सदर तहसील 211907
नौतनवा 88036
निचलौल 97235

फरेंदा-91009

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, 40 लाख से ज्यादा लोग हुए थे शामिल; दूसरे कार्यकाल में किया था ये काम