श्याम जन्मोत्सव पर निकली निशान यात्रा
विधानसभा फरेंदा के कोल्हुई क्षेत्र में कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी बृजबिहारी मिश्र ने कहा कि अच्छी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में लोगों को जागरूक करना चाहिए। अब समय आ गया है।
महराजगंज: श्रीश्याम मित्र मंडल नौतनवा के तत्वावधान में रविवार को श्याम के जन्मोत्सव पर निशान यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई। जिसमें श्याम भक्त हाथों में श्याम की ध्वजाएं और बड़ी संख्या में महिलाएं केसरिया परिधान में श्याम भजन गाते चल रही थी। निशान यात्रा में भक्तों ने खाटू श्याम नरेश के जयकारे से नगर का माहौल श्याममय रहा। ठाकुर मंदिर से निकली निशान यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ तथा पुष्प वर्षा की गई। भगतसिंह चौक, जयहिद चौराहा, गांधी चौक से नगर स्थित श्रीश्याम शक्ति धाम में यात्रा का समापन हुआ। जन्मोत्सव पर पूरे दिन मंदिर में धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान चलते रहे तथा शाम को श्याम की ज्योति जलाई गई, जिसमें भक्तों ने श्याम भजन व पूजन किया। श्याम भक्त सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें बाबा श्याम को इत्र से स्नान करवाकर गुलाब, चंपा, चमेली सहित अनेक प्रकार के फूलों के बने गजरों से सजाया गया। मेवा-मिश्री मिठाई और केक काटकर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया गया। योगिता जोशी, श्वेता अग्रवाल, सरिता खेतान, अनीता जोशी, इंदु गोयल, दिनेश खेतान, ऋषभ बांका, भोला जोशी, पूजा माहेश्वरी, गोपाल खेतान, शिव टिबड़ेवाल, सुरेंद्र बेरीवाला, प्रदीप अग्रवाल, गौतम जोशी आदि उपस्थित रहे।
सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं