चाकू से साथ एक आरोपित गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ ग्राम गजपति के पास रात में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भवन के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रह था। पुलिस ने रोका तो युवक भागने लगा।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 22 Oct 2021 02:07 AM (IST)
महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजपति में बुधवार की रात करीब 10 बजे पुलिस ने चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को गुरुवार को दोपहर जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ ग्राम गजपति के पास रात में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भवन के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रह था। पुलिस ने रोका तो युवक भागने लगा। पुलिस ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद चाकू बरामद किया गया। वह अपना नाम पता गजपति निवासी अखिलेश गौड़ बताया। प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि चाकू के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत गांधी नगर वार्ड निवासी शेषमन गौतम की बुधवार देर रात जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। स्वजन रो-रोकर बेसुध हो जा रहे हैं। शेषमन की पत्नी अमरावती ने बताया कि बुधवार शाम पति घर आए तो अचानक उनके मुंह से खून निकलने लगा, आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी हुई। इलाज के दौरान देर रात पति ने दम तोड़ दिया। उसकी एक चार वर्षीय पुत्री अनुष्का है। प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय ने बताया कि युवक के जहर खाने का कारण कर्जदारों से प्रताड़ित होना बताया जा रहा है। जांच चल रही है। किशोरी को पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सौंपा महराजगंज: सोनौली कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एक 14 वर्षीय किशोरी को बरामद कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है। इस बालिका को बाल कल्याण समिति महराजगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया। किशोरी अपना नाम तनु जोशी व पता मुंबई बता रही है। पुलिस ने किशोरी को पूछताछ के बाद चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है। मारपीट में दो घायल
महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 ढोढिला की निवासी सुमन देवी व ननद ममता तथा पट्टीदारों के बीच गुरुवार की सुबह मारपीट हो गई। इस घटना में सुमन और उनकी ननद ममता को चोट लगी है। इस मामले में सुमन की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। थानेदार सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।