UP News: महराजगंज में ट्रक-कार की भिड़ंत में एक की मौत, चार की हालत गंभीर
महाराजगंज में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम सभा बाबू पैसिया के पास एक ट्रक और चारपहिया वाहन की आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, संपतिहा। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम सभा बाबू पैसिया स्थित एक ढाबे के पास रविवार की सुबह एक ट्रक व चारपहिया वाहन में आमने-सामने की जबरदस्त भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि चारपहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए।
वाहन में सवार पांच व्यक्तियों में से एक की मौत हो गई है। चार लोग गंभीर रूप से घायल है। रतनपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
गौतम विश्वकर्मा, सुनील शर्मा, शिव प्रताप सिंह, रंजीत साहनी व ग्यासुद्दीन निवासी ग्राम सराय , पोस्ट छपिया, थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर रविवार की सुबह नेपाल से वापस अपने घर लौट रहे थे। नौतनवा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम सभा बाबू पैसिया में मौजूद एक ढाबे के पास पहुंचे तो गोरखपुर की ओर से आ रही एक ट्रक से उनका वाहन जा टकराया।
इसे भी पढ़ें-यूपी में दीवाली-छठ के बाद धुंध-प्रदूषण बढ़ा, संगमनगरी की हवा तेजी से हो रही खराब
इस घटना में चारपहिया वाहन में सवार सभी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने ग्यासुद्दीन को मृत घोषित कर दिया, वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मार्ग दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन मौके पर लगी भीड़।-जागरण
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।इसे भी पढ़ें-17 दिन बैंड बाजा-बारात से मचेगा धमाल, फिर खरमास बाद गूंजेगी शहनाई दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेलफरेंदा पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फरेंदा थाना क्षेत्र के गांव की लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अजय साहनी निवासी में झुका कैंपियरगंज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी।फरेंदा के दक्षिणी बाईपास से पुलिस ने शनिवार को दिन में 11.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उपनिरीक्षक गंगाराम यादव, अमित कुमार सिंह, अनिल यादव, अंजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।इसे भी पढ़ें-17 दिन बैंड बाजा-बारात से मचेगा धमाल, फिर खरमास बाद गूंजेगी शहनाई दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेलफरेंदा पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फरेंदा थाना क्षेत्र के गांव की लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अजय साहनी निवासी में झुका कैंपियरगंज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी।फरेंदा के दक्षिणी बाईपास से पुलिस ने शनिवार को दिन में 11.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उपनिरीक्षक गंगाराम यादव, अमित कुमार सिंह, अनिल यादव, अंजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।